मुख्य सचिव द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की हर महीने जिलावार समीक्षा की जायेगी. सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान तंबाकू मुक्त परिक्षेत्र घोषित किया जायेगा. जहां किसी भी परिस्थिति में तंबाकू का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव उपस्थित थे.
Advertisement
पान मसाला, तंबाकू उत्पाद भी होंगे बैन
रांची : झारखंड में गुटखा के साथ-साथ पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर बैन लगेगा. यह निर्णय विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर लिया गया. बुधवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें उक्त निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव ने इसके लिए तत्काल कानून […]
रांची : झारखंड में गुटखा के साथ-साथ पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर बैन लगेगा. यह निर्णय विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर लिया गया. बुधवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें उक्त निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव ने इसके लिए तत्काल कानून बनाने का निर्देश दिया. इसे कैबिनेट से पारित कराया जायेगा. बताया गया कि पान मसाला, प्रोसेस्ड तंबाकू अर्थात जर्दा, गुल पर भी बैन लगेगा.
तंबाकू विमुक्ति सहायता केंद्र: नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में तंबाकू छोड़नेवालों की सहायता के लिए सभी जिलों में तंबाकू विमुक्ति सहायता केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया गया. सभी जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को कोटपा 2003 के सभी धाराओं को कड़ाई से अनुपालन करते हुए समीक्षा करने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement