Advertisement
मसौढ़ी में पुलिस पर हमला, पथराव
दो पुलिसवाले सहित छह जख्मी, हमले में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त पत्नी ने पति के िखलाफ दर्ज कराया था प्रताड़ना का मामला मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के गंगाचक मलिकाना मोहल्ले में शनिवार की देर रात फरार आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस जीप पर आरोपितों के रिश्तेदारों व स्थानीय कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी कर हमला कर […]
दो पुलिसवाले सहित छह जख्मी, हमले में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त
पत्नी ने पति के िखलाफ दर्ज कराया था प्रताड़ना का मामला
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के गंगाचक मलिकाना मोहल्ले में शनिवार की देर रात फरार आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस जीप पर आरोपितों के रिश्तेदारों व स्थानीय कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी कर हमला कर दिया. हमले में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. हालांकि, पुलिस इस घटना से इनकार कर रही है.बताया जाता है कि बीते दिनों स्थानीय मोहल्ला निवासी स्व. रामानुज प्रसाद के पुत्र रंजन यादव समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ उसकी पत्नी प्रीति कुमारी ने महिला प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था .प्रीति का आरोप था कि उसके पति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली है.
इस मामले में प्रीति ने बीते 18 मई को मसौढ़ी थाना में अपने पति के अलावा सास,ननद व भैंसुर समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में शनिवार की देर रात प्रीति के कुछ रिश्तेदारों को लेकर पुलिस उसके पति रंजन यादव को गिरफ्तार करने गंगाचक मलिकाना पहुंची थी. आरोप है कि पुलिस के साथ रहे प्रीति के रिश्तेदारों को देख उसके ससुरालवाले आक्रोशित हो गये और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया .इस दौरान उनलोगों ने दो मोटरसाइकिलों को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, जब पुलिस रंजन यादव को गिरफ्तार कर वहां से ले जाने लगी, तो उनलोगों ने पुलिस जीप पर रोड़ेबाजी कर दी. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने स्थिति को संभाला और आरोपित रंजन यादव को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि इस घटना में जख्मी प्रीति के परिवारवालों ने अब तक इस संबंध कोई लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की करवाई करेगी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रंजन यादव को रविवार को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement