Advertisement
श्वेता मित्तल की फैमिली को मिला खिताब
सुखदेव नगर मांडर भवन में हुआ प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को सुखदेव नगर मांडर भवन में हुआ. तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सभी ने मस्ती की. बच्चों ने जम कर नृत्य किया. वहीं महिलाओं ने कई प्रकार के मनोरंजक गेम में हिस्सा […]
सुखदेव नगर मांडर भवन में हुआ प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट
रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को सुखदेव नगर मांडर भवन में हुआ. तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सभी ने मस्ती की. बच्चों ने जम कर नृत्य किया. वहीं महिलाओं ने कई प्रकार के मनोरंजक गेम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में श्वेता मित्तल के परिवार को फैमिली नंबर वन का पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में प्रेमसंस बरियातू के शुभंकर व प्रेमसंस होंडा के मनीष कुमार तिवारी उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में ये रहे अव्वल: क्विज में श्वेता मित्तल प्रथम, माही द्वितीय व शिल्पी तीसरा स्थान, कविता में स्नेहा अग्रवाल प्रथम, बॉल बैलेसिंग में सुनीता प्रथम, शीला साहू द्वितीय व श्वेता तृतीय, पासिंग द बॉल (पुरुष) में आयूष प्रथम, राहुल द्वितीय व हर्ष तृतीय, महिलाओं के फैशन शो में शीला साहू प्रथम, सुनीता गाेयल द्वितीय व श्वेता तृतीय, डांस व फ्रिज कंपीटिशन में काजल कुमारी प्रथम, पायल कुमारी द्वितीय व आराध्या कुमारी तृतीय, बैलून प्रतियोगिता में अनमोल कुमार प्रथम, निखिल यादव द्वितीय व माही सेन गुप्ता तृतीय, पासिंग द बॉल में हर्षित प्रथम, कृष्णा कुमार द्वितीय व अक्षत तृतीय, महिलाओं के मेमोरी गेम में अंकिता प्रथम, सुनीता द्वितीय व प्रीति अग्रवाल तृतीय, पासिंग द बॉल (महिला) राजकुमारी प्रथम, अंकिता द्वितीय व श्वेता मित्तल तृतीय, पेंटिंग में अभिषेक सिंह प्रथम, आर्ची कुमारी द्वितीय व जीया कुमारी तृतीय, नृत्य में तान्या कुमारी प्रथम, आर्ची कुमारी द्वितीय व आशना तृतीय तथा म्यूजिकल चेयर में पूनम सिन्हा प्रथम, शोभा द्वितीय व भगवती को तृतीय स्थान मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement