Advertisement
डेयरी के अधिकारियों के खिलाफ केस
रांची : खेलगांव ओपी में रविवार को डेयरी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में केबी प्रसाद, हिमांशु श्रीवास्तव और राजीव सहित कुछ अज्ञात का नाम शामिल है. इनके विरुद्ध पंडरा ओपी क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी भावेश कुमार सिंह ने थाने में शिकायत की थी. भावेश ने बताया कि वह […]
रांची : खेलगांव ओपी में रविवार को डेयरी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में केबी प्रसाद, हिमांशु श्रीवास्तव और राजीव सहित कुछ अज्ञात का नाम शामिल है.
इनके विरुद्ध पंडरा ओपी क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी भावेश कुमार सिंह ने थाने में शिकायत की थी. भावेश ने बताया कि वह दूध के वितरक हैं. 18 मई की रात उन्होंने होटवार स्थित दूध के प्लांट में दूध लाने के लिए गाड़ी भेजी थी. ड्राइवर से दूध नहीं मिलने की सूचना पर वह प्लांट पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि उनके ड्राइवर को बंधक बना कर रख लिया गया है और मारपीट की गयी है. जब भावेश ने घटना का कारण पूछा, तब दूध के उपरोक्त पदाधिकारियों ने उनके साथ भी मारपीट की. भावेश ने मारपीट के बाद पॉकेट से 5,600 रुपये निकालने और गाड़ी जब्त कर रख लेने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement