Advertisement
राज्य में जेनरेशन रैपिड इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का होगा निर्माण
रांची : बेलारूस व भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी स्काइवे टेनासी इंजीनियरिंग का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. इस कंपनी ने झारखंड में 5वां जेनरेशन रैपिड इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के निर्माण करने की इच्छा जतायी है. इस इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट की गति 500 किमी प्रति घंटे तक होगी. इसके उत्पादन के लिए खूंटी […]
रांची : बेलारूस व भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी स्काइवे टेनासी इंजीनियरिंग का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. इस कंपनी ने झारखंड में 5वां जेनरेशन रैपिड इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के निर्माण करने की इच्छा जतायी है. इस इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट की गति 500 किमी प्रति घंटे तक होगी. इसके उत्पादन के लिए खूंटी में इको टेक्नो पार्क का निर्माण किया जायेगा.
इस इको टेक्नो पार्क से एशिया व फार इस्ट की इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की जरूरतों को पूरा किया जायेगा. यहां आरएंडडी के साथ-साथ प्रोटोटाइप विकसित करने एवं टेस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इस परियोजना में 150 मिलियन डॉलर का निवेश होगा, जो पांच वर्षों में बढ़ कर लगभग 2000 मिलियन डॉलर तक हो जायेगा.
राज्य के लगभग 1000 इंजीनियर युवाओं को रोजगार मिलेगा. स्काइवे बेलारूस के वैज्ञानिक डॉ वाइ एनातोली ने कहा कि इको टेक्नो पार्क से भारत की यातायात संबंधी समस्याएं दूर होंगी. यातायात के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आयेगा. इस सिस्टम से दुर्घटना की संभावना नगण्य है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इस तकनीक के उपयोग से यातायात सुगम होगी एवं आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि कंपनी में कार्य करने वाले युवाओं का चयन कर उन्हें एडवांस ट्रेनिंग दी जाये. मौके पर सुनील कुमार बर्णवाल, हरीश मेहता, प्रणव मेहता व विक्टर बाबुरीन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement