रांची : लालपुर थाने के हाजत में शुक्रवार की सुबह विकास लकड़ा (27) नामक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह लालपुर थाना क्षेत्र के ही धोबी घाट मोहल्ले का रहने वाला है. लालपुर पुलिस वर्द्धमान कंपाउंड के बालाजी अपार्टमेंट में चोरी के मामले में पकड़कर थाने लाई थी. शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 से 8:00 बजे के बीच उसने हाजत के रॉड से कंबल के सहारे फांसी लगा ली जिसके चलते उसकी मौत हो गयी.
मेदिनीनगर : मालगाड़ी के नीचे कूदकर नक्सली ने की आत्महत्या, टीपीसी-2 का था सक्रिय सदस्य