Advertisement
मामला नेवरी पिपरा चौड़ा में नसीम की हत्या के बाद हुई आगजनी का, अागजनी मामले में फिर से जांच के आदेश
रांची: नेवरी पिपरा चौड़ा में गत वर्ष 20 जून को नसीम की हत्या के बाद हुई आगजनी के मामले में आरोपी सोनू अंसारी के खिलाफ सिटी एसपी कौशल किशोर ने फिर से जांच का आदेश दिया है. सिटी एसपी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सोनू अंसारी बीआइटी का छात्र है. वह नसीम हत्याकांड […]
रांची: नेवरी पिपरा चौड़ा में गत वर्ष 20 जून को नसीम की हत्या के बाद हुई आगजनी के मामले में आरोपी सोनू अंसारी के खिलाफ सिटी एसपी कौशल किशोर ने फिर से जांच का आदेश दिया है. सिटी एसपी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सोनू अंसारी बीआइटी का छात्र है. वह नसीम हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद अपने घर आया था. वह घटनास्थल पर अन्य लोगों के साथ गया था, लेकिन उसके परिजनों का दावा है कि उसने घटना को अंजाम नहीं दिया है. इसलिए इस बिंदु पर फिर से जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाये, ताकि केस में आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जा सकें. सिटी एसपी के निर्देश के बाद एक बार फिर से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में शामिल होने के आरोप में नुरैशा खातून ने 41 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में सोनू अंसारी, सद्दाम, इरशाद, जुमरात, इम्तियाज, रहमत, मजबुला, आशिफ, हैदर, अकबर, तालिब, अस्फाक, सरफराज, अताउल्लाह, इनामुल, एकरामुल, इम्तियाज, सोहराब, बॉबी, जियाउल, हसनैन, आलिम रेयाज, फैयाज, परवेज, तमजीर, यूनुस, मुद्दसीर, अनिज , फातमा, हमीद, दिलसान, असफाक, क्यूम अंसारी का दामाद, अब्दुल वहाब, सलमान अंसारी, जफर अंसारी और अन्य का नाम शामिल था.
सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने सभी आरोपियों के घटना में शामिल होने का आरोप सही पाते हुए केस के अनुसंधानक को कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसी बीच 19 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने पीड़क कार्रवाई करने पर रोक लगा दी. आरोपियों की संलिप्तता पर अंतिम निर्णय सिटी एसपी को रिपोर्ट तैयार कर लेना था, लेकिन केस में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सके.
मेसरा पुलिस से मिली जानकारी वर्तमान में अनुसंधान के दौरान घटना में शामिल कुछ वैसे लोगों के नाम के बारे भी जानकारी मिली है, जिन्होंने आगजनी की घटना को अंजाम देने के लिए तेल आदि की व्यवस्था की थी. सभी की संलिप्तता पर जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement