उन्होंने कंपनी के पदाधिकारियों से कहा कि कोल माइंस की लीज संबंधी प्रक्रिया मामले में हो रही परेशानी उनकी है. विस्थापित ग्रामीणों को उसका अधिकार देना होगा.
Advertisement
विस्थापितों को विश्वास में लेकर उत्खनन करें कंपनियां : लुईस
अमड़ापाड़ा: विस्थापित ग्रामीणों को विश्वास में लेकर यदि कोयला उत्खनन का कार्य कंपनी करती है, तो कोई परेशानी नहीं होगी. परंतु यदि पूर्व की कंपनियों की तरह विश्वासघात करती है, तो कंपनी को कोल उत्खनन में परेशानी आयेगी. उक्त बातें कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने अमड़ापाड़ा प्रकृति विहार पार्क परिसर में प्रशासन की पहल […]
अमड़ापाड़ा: विस्थापित ग्रामीणों को विश्वास में लेकर यदि कोयला उत्खनन का कार्य कंपनी करती है, तो कोई परेशानी नहीं होगी. परंतु यदि पूर्व की कंपनियों की तरह विश्वासघात करती है, तो कंपनी को कोल उत्खनन में परेशानी आयेगी. उक्त बातें कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने अमड़ापाड़ा प्रकृति विहार पार्क परिसर में प्रशासन की पहल पर आयोजित त्रिपक्षीय बैठक में कही.
अगली बैठक कंपनी के एमडी की मौजूदगी में होगी : उन्होंने त्रिपक्षीय बैठक में मौजूद विस्थापितों, पूर्व के ट्रांसपोर्टरों व पूर्व के कंपनी में कार्यरत कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगली बैठक कंपनी के एमडी के समक्ष होगी, इससे पूर्व कोल माइंस के लिए अधिग्रहित किये गये जमीन के बकाये मुआवजे, पूर्व के कंपनी में कार्यरत कर्मियों के बकाये वेतन राशि या फिर ट्रांसपोर्टरों के बकाये राशि की सूची प्रमाण के साथ जल्द ही उपायुक्त के समक्ष जमा कर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement