8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा स्किल सेंटर का नाम होगा दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र

रक्षा शक्ति विवि में सीट बढ़ाने व महिला कॉलेजों में जल्द बस सेवा शुरू करने का निर्देश सीएम ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की रांची. राज्य के सभी जिलों में कौशल विकास के तहत खुलने वाले मेगा स्किल सेंटर का नाम दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र होगा. यह सेंटर सभी […]

रक्षा शक्ति विवि में सीट बढ़ाने व महिला कॉलेजों में जल्द बस सेवा शुरू करने का निर्देश
सीएम ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
रांची. राज्य के सभी जिलों में कौशल विकास के तहत खुलने वाले मेगा स्किल सेंटर का नाम दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र होगा. यह सेंटर सभी जिलों में खोलने की योजना है.
राज्य में कौशल विकास से छात्रों को जोड़ने के लिए कौशल विकास नामांकन पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जायेगा. यह निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च व तकनीकी शिक्षा के संस्थानों की कमी के कारण राज्य के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है.
जिन संस्थानों के साथ एमओयू किया गया है, उनमें जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू की जाये. मुख्यमंत्री ने रक्षा शक्ति विवि में सीट बढ़ाने व विवि के भवन निर्माण के कार्य में तेजी लाने को कहा. महिला कॉलेजों में बस सेवा जल्द शुरू करने, जर्मन, चाइनीज व जापानी भाषा का कोर्स शुरू करने को कहा. सीएम ने कहा कि उद्योग की जरूरत के अनुरूप कोर्स तैयार करें, ताकि विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके. कॉलेजों में व्यक्तित्व विकास का कोर्स शुरू किया जायेगा. बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल उपस्थित थे.
रांची विवि के भवन का शिलान्यास 15 अगस्त तक : विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2017–18 में 98 हजार बच्चों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया है. इनमें अभी 28747 छात्रों का इनरोलमेंट हो चुका है. रांची विश्वविद्यालय और नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय के नये भवन का शिलान्यास 15 अगस्त तक कर लिया जायेगा.
सरला बिड़ला विवि में इस वर्ष से सत्र शुरू होगा. रांची विश्वविद्यालय और विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 15 अगस्त तक वाई–फाई की सुविधा शुरू कर दी जायेगी. सरकारी कॉलेजाें में नामांकन के लिए एक समान फॉर्म तैयार किया गया है. सचिव ने बताया कि अगले तीन साल में आठ इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे. 20 नये पोलिटेक्निक कॉलेज को स्वीकृति दी गयी है. तकनीकी विवि का निर्माण कार्य जारी है. अगले वर्ष से सत्र शुरू हो जायेगा. पलामू में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने को स्वीकृति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें