रांची: जन कल्याण समिति के तत्वावधान में विस्थापितों की ओर से नौकरी की मांग को लेकर एचइसी मुख्यालय के समक्ष पिछले 25 दिनों से दिया जा रहा धरना स्थगित कर दिया गया है. उक्त निर्णय एचइसी के कार्यवाहक सीएमडी विश्वजीत सहाय व समिति के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया.
सीएमडी ने कहा कि विस्थापितों को वाजिब हक मिलेगा व नियुक्ति में प्राथमिकता दिया जायेगा. बैठक के बाबत अध्यक्ष रतन तिर्की ने कहा कि 15 सूत्री मांगों की जानकारी प्रतिनिधिमंडल द्वारा सीएमडी को दी गयी.
सीएमडी ने कहा कि निकट भविष्य में होने वाली नियुक्तियों में विस्थापितों को प्राथमिकता दी जायेगी. एचइसी क्षेत्र के विस्थापितों का हक सुरक्षित है. श्री सहाय ने कहा कि एचइसी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता आर्थिक संकट से उबारना है. श्री तिर्की ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी. धरना तीन माह के लिए स्थगित किया गया है. जब तक नियुक्ति आरंभ नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा. सीएमडी से साथ बैठक में समिति के मोख्तार अंसारी, जेयारत हुसैन, मनोज तिवारी, रितेश उरांव, ननकू मुंडा, विजय कच्छप उपस्थित थे.