10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को ब्लड जांच के लिए अब नहीं लगाना होगा चक्कर

रांची : रिम्स में मरीजों को ब्लड जांच कराने के लिए अब चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि रिम्स के सेंट्रल लैब के शीघ्र चालू होने की उम्मीद है. लैब के संचालन का जिम्मा जिल्ट इंडिया को दिया गया है. एजेंसी ने जांच में प्रयोग में आनेवाली अत्याधुनिक मशीनें मंगा ली है. सेंटर में मरीजों के […]

रांची : रिम्स में मरीजों को ब्लड जांच कराने के लिए अब चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि रिम्स के सेंट्रल लैब के शीघ्र चालू होने की उम्मीद है. लैब के संचालन का जिम्मा जिल्ट इंडिया को दिया गया है.
एजेंसी ने जांच में प्रयोग में आनेवाली अत्याधुनिक मशीनें मंगा ली है. सेंटर में मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग हॉल भी बन गया है. कुछ और मशीनें मई के प्रथम सप्ताह में आ जायेगी. इसके बाद खून की जांच शुरू कर दी जायेगी.
सैंपल पर बार कोडिंग व कंप्यूटराइज्ड रिपोर्ट : जांच के लिए लिये जानेवाले ब्लड सैंपल की बार कोडिंग की जायेगी, जिससे मरीजों के आपस में ब्लड सैंपल का मिलान नहीं हो पायेगा. इसके अलावा मरीजों को कंप्यूटराइज्ड रिपोर्ट भी दी जायेगी. वर्तमान में रिम्स में मरीजों के ब्लड सैंपल की बार कोडिंग नहीं होती है एवं हाथ से लिखी हुई जांच रिपोर्ट दी जाती है. बार कोडिंग नहीं होने से कई बार मरीजों का ब्लड सैंपल खो जाता है आैर मरीजों से दुबारा ब्लड लिया जाता है.
सेंट्रल लैब बन कर तैयार है. कई मशीनें मंगा ली गयी है. कुछ अौर मशीनें आनी है. इसमें एक सप्ताह का समय लगेगा. कोशिश है कि मई के प्रथम सप्ताह से हम जांच शुरू करा दें.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें