रांची : झारखंड सरकार की बहुप्रतीक्षित जोहार परियोजना के लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो गया है. इससे झारखंड के करीब दो लाख परिवारों को लाभ होगा. बुधवार को नयी दिल्ली स्थित विश्व बैंक कार्यालय में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, वित्त मंत्रालय के निदेशक ऋषिकेश सिंह, विश्व बैंक की तरफ से प्रीति कुमार ने जोहार प्रोजेक्ट के लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया.
गरीबी उन्मूलन एवं ग्रामीणों की आजीविका सुदृढ़ करने की दिशा में शुरू किये जानेवाले इस कार्यक्रम के लिए झारखंड सरकार को विश्व बैंक करीब 100 मिलियन यूएस डॉलर का सहयोग कर रहा है. मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड सरकार की इस महत्वकांक्षी जोहार परियोजना का लाभ राज्य के दो लाख परिवारों को मिलेगा. इन परिवारों की आय पर इसका असर जल्द दिखने लगेगा. इस अवसर पर वित्त सचिव सत्येंद्र सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव परितोष उपाध्याय भी मौजूद थे.