10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम होते ही बंद हो जाता है काम

रांची: चौपारण के चोरदहा में अस्थायी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त किये गये वाणिज्य कर पदाधिकारियों को उग्रवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है. इस वजह से शाम पांच बजे के बाद चेक पोस्ट पर काम बंद कर दिया जा रहा है. चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने हजारीबाग के वाणिज्य कर […]

रांची: चौपारण के चोरदहा में अस्थायी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त किये गये वाणिज्य कर पदाधिकारियों को उग्रवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है. इस वजह से शाम पांच बजे के बाद चेक पोस्ट पर काम बंद कर दिया जा रहा है. चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने हजारीबाग के वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) से लिखित शिकायत की है.

संयुक्त आयुक्त ने विभाग के सचिव को पत्र लिख कर कभी भी अनहोनी की आशंका जतायी है. मालूम हो कि चोरदहा में सात मार्च से चेक पोस्ट की शुरुआत हुई है. पहले दिन ही उग्रवादियों ने पदाधिकारियों को धमकी दी थी, जिसके बाद पदाधिकारियों की ओर से लिखित शिकायत कर शाम पांच बजे के बाद चेक पोस्ट पर काम बंद कर दिया गया.

थानेदार ने भी काम बंद करने की दी सलाह
चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारियों के शिकायत पत्र में कहा गया है कि उग्रवादियों द्वारा धमकी दिये जाने के बाद उन्होंने चौपारण थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी. इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि यह इलाका ठीक नहीं है. शाम पांच बजे के बाद मैं स्वयं बुलेट प्रूफ गाड़ी से निकलता हूं. थाना प्रभारी द्वारा पदाधिकारियों को शाम पांच बजे के बाद वहां से चले जाने की सलाह देते हुए कहा गया कि उसके बाद जान-माल की क्षति हो सकती है. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि चोरदाहा चारों ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. 40 से 50 अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों के बिना शाम पांच बजे के बाद जांच करना सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है.

वित्त सेवा संघ ने की पोस्ट बंद करने की मांग
चोरदहा के चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को मिली धमकी के बाद झारखंड वित्त सेवा संघ ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर अस्थायी चेक पोस्ट बंद करने की मांग की है. संघ के महामंत्री गोपाल कृष्ण तिवारी ने पत्र में कहा है कि राज्य में प्रस्तावित सभी चेक पोस्ट घोर नक्सल क्षेत्रों में स्थित हैं. उन जगहों पर अवस्थित थानों में पुलिस दिन के समय भी ताला लगा कर बैठती है. ऐसे में बिना पर्याप्त सुरक्षा के अस्थायी चेक पोस्ट पर तैनात किये जा रहे वाणिज्य कर पदाधिकारियों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें