मिनरल्स मजदूर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कठोतिया कोल माइंस में पूर्व में कार्यरत मजदूरों को हटाया जा रहा है. पूर्व में इस कोल माइंस का संचालन उषा मार्टिन द्वारा किया जा रहा था. बाद में इस कोल ब्लॉक का अॉक्शन हुआ और अब हिंडाल्को इसका संचालन कर रहा है. लंबे समय से लैंड लूजर यहां ट्रांसपोटेशन या अन्य कार्यों में जुड़े हुए थे.
अब नये प्रबंधन ने सबको हटा दिया है. पूर्व से कार्यरत मजदूरों को हटाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन हटाये गये सारे लोगों को वापस नहीं लेता है, तो एक सप्ताह बाद कोल माइंस को बंद करा दिया जायेगा. इधर, प्रबंधन की ओर से हिंडाल्को कार्यालय में कोई वरीय अधिकारी नहीं थे. सुरक्षा गार्डों ने ताला बंद कर दिया था. बाद में एक ज्ञापन हिंडाल्को के कार्यालय में कार्यरत लीगल सेल के अधिकारी विवेक कुमार को सौंपा गया.