वहीं, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर अनवर हुसैन को वरीय प्रभारी बनाया गया है. अतिक्रमण के दौरान दंडाधिकारियों के सहयोग के लिए भू-अर्जन के दो अमीन जमील अख्तर, सतीश उरांव व अंचल कार्यालय शहर के अमीन कपिल राम की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इस संबंध में उपायुक्त मनोज कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. उपायुक्त ने एसएसपी से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल देने का आग्रह किया है. वहीं, नगर आयुक्त से भी पर्याप्त संख्या में जेसीबी उपलब्ध कराने को कहा गया है. कांके डैम के सभी अतिक्रमणकारियों को पांच अप्रैल तक समय दिया गया था. इस संबंध में सभी अतिक्रमणकारियों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर पांच अप्रैल तक अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया था.