Advertisement
राज्य से पहली बार जांच के लिए सौंदर्य प्रसाधनों के सैंपल लिये गये
रांची : राज्य में सौंदर्य प्रसाधनों की गुणवत्ता की जांच शुरू हो गयी है. राज्य औषधि निदेशालय ने मार्च में ही राजधानी से सौंदर्य प्रसाधानों का सैंपल जांच के लिए सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लेबोरेट्री चेन्नई को भेजा है. औषधि निरीक्षक शैल अंबष्ट ने बताया कि जो सैंपल भेजे गये हैं, उनमें ब्रांडेड कंपनियों के शैंपू […]
रांची : राज्य में सौंदर्य प्रसाधनों की गुणवत्ता की जांच शुरू हो गयी है. राज्य औषधि निदेशालय ने मार्च में ही राजधानी से सौंदर्य प्रसाधानों का सैंपल जांच के लिए सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लेबोरेट्री चेन्नई को भेजा है. औषधि निरीक्षक शैल अंबष्ट ने बताया कि जो सैंपल भेजे गये हैं, उनमें ब्रांडेड कंपनियों के शैंपू और टेलकम पाउडर शामिल हैं. इनकी सैंपलिंग काफी पहले ही की जा चुकी थी.
लेबोरेट्री का निर्धारण नहीं होने के कारण इन्हें जांच के लिए नहीं भेजा जा रहा था. लैब से जो जांच रिपोर्ट आयेगी, उसके आधार पर निदेशालय को सूचना दी जायेगी. अब तक राज्य में सौंदर्य प्रसाधनों की गुणवत्ता की जांच नहीं हो पाती थी. इससे यह पता नहीं चल पाता था कि राज्य में जिन सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री होती है, उनकी गुणवत्ता क्या है. सौंदर्य प्रसाधन असली हैं या नकली. सूत्रों की मानें तो कई ऐसे सौंदर्य प्रसाधन हैं, जिनकार निर्माण राज्य में ही चोरी-छिपे होता है, लेकिन जांच नहीं होने के कारण इन पर कार्रवाई नहीं हो पाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement