पत्र में कहा गया है कि ढुल्लू महतो को एम्स रेफर करनेवाले जेल अस्पताल या दूसरे अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गलत व असत्यापित चिकित्सकीय प्रमाण पत्र जारी किया गया. इसमें शामिल सभी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाये. ढुल्लू महतो को एम्स रेफर करने और दिल्ली में रहते हुए घूमने-फिरने के मामले में हाइकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. हाइकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकार को चिकित्सकों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
तीन अक्तूबर, 2013 को प्रभात खबर के पेज पांच पर झारखंड भवन में हुई पार्टी की चार अन्य तसवीरें प्रकाशित की गयीं. प्रभात खबर में दो व तीन अक्तूबर को खबर छपने के बाद धनबाद के तत्कालीन एसपी अनूप टी मैथ्यू ने मामले की जांच के लिए तत्कालीन डीएसपी मुख्यालय (टू) राज कुमार सिन्हा को नयी दिल्ली भेजा. जांच में खबर सही पाये जाने पर सात अक्तूबर, 2013 को विधायक को वापस धनबाद जेल लाया गया. उनके साथ दिल्ली गये दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया.