23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी तलाशी के बाद ही टेस्ट मैच देखने जा सकेंगे दर्शक

जेएससीए स्टेडियम में आज से शुरू होगा क्रिकेट टेस्ट मैच, सुरक्षा की तैयारियां पूरी प्रत्येक जोन में डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को दी गयी सुरक्षा की जिम्मेवारी स्टेडियम परिसर के अंदर और बाहर 700 जवान व 150 पुलिस अफसर रहेंगे तैनात रांची : रांची पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच […]

जेएससीए स्टेडियम में आज से शुरू होगा क्रिकेट टेस्ट मैच, सुरक्षा की तैयारियां पूरी
प्रत्येक जोन में डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को दी गयी सुरक्षा की जिम्मेवारी
स्टेडियम परिसर के अंदर और बाहर 700 जवान व 150 पुलिस अफसर रहेंगे तैनात
रांची : रांची पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 16 मार्च से होनेवाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा में 700 जवानों की तैनात रहेंगे. इसके अलावा 150 पुलिस अफसर और डीएसपी रैंक के 10 अफसरों को भी लगाया गया है.
डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को प्रत्येक जोन की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मजिस्ट्रेट की अलग से तैनाती की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अलग से ट्रैफिक पुलिस के जवानों को लगाया गया है. स्टेडियम के अंदर बिना टिकट या पास के कोई प्रवेश प्रवेश नहीं कर पायेगा. प्रवेश द्वारा पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों दर्शकों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अंदर जाने देंगे. स्टेडियम के अंदर बोतल, पटाखा, ट्रांजिस्टर, कैमरा, झोला, फेंकने लायक सामान, फल, अंडा, पेन अखबार, सिगरेट और खैनी ले जाने पर दर्शकों पर पाबंदी होगी.
मैच खत्म होने के बाद ही अपना स्थान छोड़ेंगे अधिकारी : ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के लिए निर्देश है कि वे मैच खत्म होने और दर्शकों के चले जाने के बाद ही अपना स्थान छोड़े. कोई भी अफसर मैच के दौरान अपने ड्यूटी के स्थान को छोड़ कर मैच देखने में न लग जाये. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बरतनेवाले अफसर पर कार्रवाई की जायेगी. मैच खत्म होने के बाद प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में गश्ती करते रहने का निर्देश है. इसके अलावा सुरक्षा से संबंधित अन्य निर्देश भी दिये गये हैं.
विराट कोहली ने टेस्ट मैच का विशेष डाक कवर जारी किया
रांची : झारखंड डाक परिमंडल की तरफ से राजधानी रांची में खेले जानेवाले पहले टेस्ट मैच को लेकर विशेष डाक कवर (आवरण) जारी किया गया है. बुधवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड परिसर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, जेएससीए के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष अजय शाहदेव, वरिष्ठ डाक अधीक्षक केडी सिंह, सहायक निदेशक श्री मंडल समेत अन्य की उपस्थिति में डाक आवरण जारी किया गया.
इस आवरण में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जानेवाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच का ब्योरा दिया गया था. साथ ही इसमें सचिन तेंदुलकर का डाक टिकट भी लगा है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और आॅस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान का चित्र भी लगा हुआ है. डाक विभाग इससे पहले भी जेएससीए में खेले गये मैच को लेकर विशेष डाक टिकट जारी कर चुका है. डाक अवरण को जारी करते समय भारतीय क्रिकेट टीम के स्थानीय प्रबंधक, स्थानीय कोच और संयोजक समेत अन्य मौजूद थे. डाक आवरण को जारी करने के बाद उसे दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच वितरित किया गया.
क्रिकेटरों को संवारेगा काया सैलून
रांची में हो रहे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में काया सैलून जेएससीए स्टेडियम में सीनियर क्रिकेटरों व अन्य सेलिब्रिटी को हेयर स्टाइल व मेकअप की सर्विस देगा. काया के गुंजन ने कहा कि काया के दो ट्रेंड हेयर ड्रेसर कम मेकअप मैन स्टेडियम में रह कर सैलून सर्विस देंगे. वहीं, बुधवार को बीसीसीआइ के अंपायर पैनल में शामिल विशाल जगोटा एवं नंदन कुमार ने काया में अपना हेयर स्टाइल कराया. सर्विस से वे काफी खुश दिखे. पूर्व में भी काया सैलून में महेंद्र सिंह धौनी, रवि शास्त्री, रवींद्र जडेजा, सुनील गावस्कर, वसीम अकरम, कपिल देव जैसे नामी क्रिकेटरों ने रांची में मैच के दौरान काया की सेवा ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें