10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अारअारडीए ही पास करेगा 302 गांवों में घरों के नक्शे

रांची: रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (रांची रिजनल डेवलपमेंट अॉथोरिटी या आरअारडीए) में तत्कालीन बिहार के वक्त से रांची शहर सहित अासपास के कुल 120 राजस्व गांव शामिल थे. अब कुल 302 गांव अारआरडीए के तहत हैं. यानी इन गांवों के मकान (आवासीय) व व्यावसायिक (गैर आवासीय व अपार्टमेंट) भवन संबंधी नक्शे अारआरडीए से ही पास […]

रांची: रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (रांची रिजनल डेवलपमेंट अॉथोरिटी या आरअारडीए) में तत्कालीन बिहार के वक्त से रांची शहर सहित अासपास के कुल 120 राजस्व गांव शामिल थे. अब कुल 302 गांव अारआरडीए के तहत हैं. यानी इन गांवों के मकान (आवासीय) व व्यावसायिक (गैर आवासीय व अपार्टमेंट) भवन संबंधी नक्शे अारआरडीए से ही पास होंगे.

आरआरडीए के अनुसार यदि कोई अन्य अधिकारी नक्शा का निष्पादन करता है, तो उस पर तथा भू-स्वामी दोनों पर कानूनी कार्रवाई होगी. नगर विकास विभाग के मुताबिक अगले 20 वर्षों के दौरान विकासात्मक गतिविधियों तथा राजधानी रांची के विस्तार के मद्देनजर रांची शहर अंचल तथा इससे सटे विभिन्न प्रखंडों के 302 गांवों को क्षेत्रीय विकास प्राधिकार में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया. यहां उन गांवों की सूची दी जा रही है. कुछ गांव पूरी तरह न तो निगम में हैं, न ही आरआरडीए में. एेसे गांव के साथ पार्ट लिखा गया है. इन गांवों के नक्शे के लिए अारअारडीए से संपर्क कर पहले कंफर्म हो लें. यदि संबंधित क्षेत्र निगम का भाग है, तो उसका नक्शा नगर निगम से पास होगा.

कैसे करें आवेदन : नक्शा पास कराने के लिए जमीन के कागजात (डीड), लगान रसीद व भवन का नक्शा सहित इसे पास कराने के लिए निर्धारित शुल्क अारआरडीए में जमा करना होता है. सभी शर्तें पूरी करने पर मकान के नक्शे अधिकतम 15 दिनों में तथा व्यावसायिक भवन या अपार्टमेंट के नक्शे अधिकतम एक माह में पास कर दिये जायेंगे.
अारअारडीए के हिस्से वाले विभिन्न राजस्व गांव
शहर अंचल : उषमातु, परहेपात, मालमारु, गुटवा टोली, हुरहुरी, फेंटा, मकमंदरो, बिरजू, कांता, लहना, खिगरा, मरियातू, एकागुड़ी, हेहल, अगड़ू, बिजुलिया, गररी, गुहू, चिपरा, बोबरे, हलहू, कोलांबे, नगड़ी, पिस्का, टिकरा टोली, नारो, उपरडाहा, तिसीमु, कोलांबी, पंचडीहा, हेथा, भोनरा, मेराल, कोटा व जाजपुर.
कांके अंचल : अोखरगढ़ा, मदनपुर, सुतियांबे, मालासिरिंग, सिरांगो, मानहा, हेट कोनकी, इचापीड़ी, नवाडीह, वाडु, जमुवारी, कोकदरो, खटंगा, वालू, चेटर, सतकानाटु, कोलेहनाकनादु, बत्ता, कुम्हारिया, चरड़ी, चाउली, उलातू, सोसो, सिद्दी, गोवर हापा, हुंदुर, चारी, हल्दमा, हुजीर, मुरूम, रोल, एकमबा, पतगार्ड, नेवरी, अोइना, चांदवे (थाना संख्या 47) , दुबलिया, बनहोरा (पार्ट), बाजरा (पार्ट), मिसिरगोंदा (पार्ट), लेम (पार्ट), मुरूम, रोल, एकमबा, नगरी, बुकरू, बोरेया (पार्ट), चामा, पतगार्ड, गागी, खटंगा, चामगुरू, सांगा, चेरी, मनातू, टेंडर, डंडई फुटकल टोली, दहिसोत, कमड़े, झिरी, सुंडील, धनाई सोसो, चटकपुर, नवा सोेसो, कोंजे, कामता, गारू, सुकुरहुट्टू, कदमा, कांके, हुसीर, होचर, अरसंडे, संग्रामपुर, पतरातू, रेनरो, चुटू, केदल, गेतलातू, होंबई, रुदिया, मेसरा, सुगनू, लालगंज, पेरतोल, खटंगा (पार्ट), डुमरदगा (पार्ट), किसुनपुर, बोरेया, चौड़ी, जयपुर तथा चंदवे (थाना संख्या 190).
नामकुम अंचल : टाटी, सिलवे, हरातू, महिलौंग, बड़ाम, अारा, नामकुम (पार्ट), जोरार, बरगांवा, कवाली, सिदरौल, खिजरी, भुसुर, अानी, मुड़मा, कुटे (पार्ट), लावेद (पार्ट), तिरिल, धुर्वा, लटमा, जगन्नाथपुर, कल्याणपुर, कचनार टोली, हेसाग, हटिया (पार्ट), सतरंजी, पुगडु, बेरमाद, जोजोसेरेंग, बालसिरिंग (पार्ट), पिंडारकोम, सिठियो (पार्ट), सेहदाग, बुंडा, गुड़सुल, हुरिंगदाग, दरर्जा तरार, हेड डहू, ऊपर डहू, जमगांई, गुटविया, हुलहुंडू (पार्ट), तुपुदाना (पार्ट), गुंडू (पार्ट), सुकुरहुटू (पार्ट), सिलादोन, चांद, चितिर, तोड़ार, तुंदू, हरदाग, कोईजारी, सोरहा, बरगुट्टू, बुमरो, साहेदा, हजाम, सिरी, गुनियाडीह, किसकी, जराटोली, हुंगरी, टोनको, गट खटंगा, उबेरिया, हेथू, खुटेंटोली, चंदाघासी, तुंबागुटू, लोदमा, मरियातू, इठे, लालखटंगा, कोचबोंग, गोविंदपुर, मंगुवाद, हुडवा, रूरूकोच, सपारोम, कोइनरी बेड़ा, जोड़दाग, तेतरी, खरसीदाग, चुरू, पिंडारकोम, साहेरा, कुटियातू, पलांडू, मलती, अरमा, सरवल, गड़खे, रामपुर, चेने, जामचुआं, उलातू व होरहाप.
अोरमांझी अंचल : चंद्रा, परसा टोली, सदमा, मधुकमा, मायापुर, बुंडू, सांति, होचाई, जिरिबारा, कामता, कुलही, कुचू, धकजीवन, केसरबेरा, डुनडुन, तिरला, जवाबेरा, गुंजा, मंदरो, हिंदेबेली, केरम, आरा, कुकुई, चापावार, बारबे, डहु, चकला, हरचंदा, दरदाग, अोरमांझी, सिलदीरी, हेसातु, गगरी, चपराकोचा, उकसीद, झीरी, अानंदी, बाड़ीडीह, इरबा, कोइलारी, हुटूप, करमा, रुक्का, नेवरी, उलातू व खटंगा.
अनगड़ा अंचल : साल्हन, तुरूप, जमुआरी, मासू, हेसल, चतरा, बेड़वारी, चिलदाग, चिलदाग सोसो, पेरतोल, बाहेया, लापुंग, सिरका, महेशपुर, नारायण सोसो, अनगड़ा, जानुम, हाहे तथा बोंगईबेरा.
रातू अंचल : रातू, टेंडर, गागी, बालालौंग, सिंगपुर, सेंबा, मंडारटोली, नचियातू (पार्ट), हरसर (पार्ट), लावेद (पार्ट), पिर्रा, तिलता, सिमलिया, चामा तथा होटवासी.
कर्रा अंचल : चांपी, सिरका, तलमा, चंदवारा, मुरहू, कटमकुकु, कुलगुटु, चंगाटोली, हाराजंग व लोदमा.
खूंटी अंचल : नेहालडीह, अरगोड़ी, कालामाटी, डुंगरा, डंडोल व सिल्दा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें