17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के त्योहार में नहीं होगी पैसे की किल्लत, बैंकों ने ऐसे कर रखी है तैयारी

रांची : राज्य में कार्यरत बैंकों में शनिवार से सोमवार तक लगातार तीन दिनों की छुट्टी है. होली के त्योहार की वजह से बैंकों में 13 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है. कल सेकेंड सटरडे की छुट्टी थी, जबकि 12 मार्च को रविवार का अवकाश है. बैंकों से जुड़े एटीएम में पैसे की कोई […]

रांची : राज्य में कार्यरत बैंकों में शनिवार से सोमवार तक लगातार तीन दिनों की छुट्टी है. होली के त्योहार की वजह से बैंकों में 13 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है. कल सेकेंड सटरडे की छुट्टी थी, जबकि 12 मार्च को रविवार का अवकाश है. बैंकों से जुड़े एटीएम में पैसे की कोई कमी न हो, इसके आवश्यक निर्देश सभी बैंक प्रबंधनों की तरफ से दे दिये गये हैं.
भारतीय स्टेट बैंक की राजधानी रांची में सबसे अधिक एटीएम हैं. इसके अलावा कैनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंकों के एटीएम हैं.
राजधानी के 182 से अधिक एटीएम में तीन दिनों तक पैसे की कोई कमी नहीं रहे. इसकी तैयारियां कर ली गयी है. बड़े बैंकों की तरफ से तीन-चार अधिकारियों की दो दिनों की ड्यूटी भी लगायी गयी है, ताकि वे कैश की कमी वाले एटीएम में तुरंत कैश डालने का निर्देश आउटसोर्स की गयी एजेंसी को दे सकें. एजेंसी के प्रतिनिधियों को यह कहा गया है कि वे एक घंटे के अंदर कैश समाप्त होनेवाले एटीएम में करेंसी डाल दें. इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी बैंक प्रबंधन और आउटसोर्स एजेंसी की तरफ से की जा रही है. सभी बड़े बैंकों ने अपने ऑनसाइट एटीएम को चालू रखने का निर्देश भी दे रखा है. होली के दिन (सोमवार) कुछ घंटे तक कैश की कमी की संभावना को भी देखते हुए चौकस रहने को कहा गया है.
भारतीय स्टेट बैंक 120 से अधिक
पंजाब नेशनल बैंक 11
कैनरा बैंक 17
बैंक ऑफ इंडिया 09
इलाहाबाद बैंक 06
एचडीएफसी बैंक 10 से अधिक
एक्सीस बैंक 06 से अधिक
आइसीआइसीआइ बैंक 10 से अधिक
यूको बैंक 05
यूनाइटेड बैंक 06 से अधिक
यूनियन बैंक 06 से अधिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें