8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालकों का एक गुट आज से हड़ताल पर रहेगा

रांची : यूनियन संयुक्त मोरचा (डीजल, पेट्रोल ऑटो, इ-रिक्शा, ठेला मजदूर यूनियन) की ओर से एक मार्च से डीजल, पेट्रोल ऑटो, ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा परिचालन अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए संयुक्त मोरचा के संरक्षक मुन्ना कच्छप, अध्यक्ष दिनेश सोनी, मोरचा महासचिव सह मीडिया प्रभारी शमीम अख्तर सहित अन्य […]

रांची : यूनियन संयुक्त मोरचा (डीजल, पेट्रोल ऑटो, इ-रिक्शा, ठेला मजदूर यूनियन) की ओर से एक मार्च से डीजल, पेट्रोल ऑटो, ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा परिचालन अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए संयुक्त मोरचा के संरक्षक मुन्ना कच्छप, अध्यक्ष दिनेश सोनी, मोरचा महासचिव सह मीडिया प्रभारी शमीम अख्तर सहित अन्य सदस्यों ने राजधानी के सभी रूट में घूम-घूम कर चालकों से बंदी का समर्थन करने का आह्वान किया़.
अर्जुन व लंकेश गुट ने किया विरोध, करेंगे परिचालन : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के अर्जुन यादव गुट व लंकेश सिंंह गुट ने ऑटो परिचालन बंद रखने का विरोध किया है़ दोनों गुट हड़ताल में शामिल नहीं होंगे़ दोनाें गुट के चालक अपने ऑटो का परिचालन करेंगे़ अर्जुन यादव गुट के कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय व महासचवि सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इंटर व मैट्रिक की परीक्षा, होली को देखते हुए उन्होंने ऑटो का परिचालन करने का निर्णय लिया है़.

इधर, लंकेश सिंह गुट का कहना है कि कुछ स्वार्थी नेता स्वार्थ पूर्ति के लिए चालकों को भुखमरी के कगार पर लाने के प्रयास में है़ं उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें