20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में छठी कक्षा के छात्र की हत्या

अपराध. चाकू से रोहित मुंडा के पेट पर किया गया वार रिम्स में जख्मी छात्र के पहुंचने के आधा घंटा बाद शुरू किया गया इलाज समय पर इलाज शुरू होता, तो बच सकती थी छात्र की जान रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बस्ती निवासी महावीर मुंडा के पुत्र रोहित मुंडा(15 वर्ष) की चाकू […]

अपराध. चाकू से रोहित मुंडा के पेट पर किया गया वार

रिम्स में जख्मी छात्र के पहुंचने के आधा घंटा बाद शुरू किया गया इलाज
समय पर इलाज शुरू होता, तो बच सकती थी छात्र की जान
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बस्ती निवासी महावीर मुंडा के पुत्र रोहित मुंडा(15 वर्ष) की चाकू मार हत्या कर दी़ हत्या का आरोप आनंद कुमार उर्फ बंगाली नाम युवक पर लगाया गया है. रोहित, हातमा के डहू टोली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के छठी कक्षा का छात्र था़ वह शादी व पार्टी में वेटर का भी काम करता था़ घटना रविवार शाम साढ़े छह बजे की है़ इधर, सूचना मिलते ही रोहित के पिता महावीर मुंडा, भाई राहुल मुंडा, मां व दोस्त सभी रिम्स पहुंचे़ गोंदा थाना प्रभारी एके द्विवेदी भी रिम्स पहुंचे और घटना की जानकारी ली़
क्या है मामला : घटना के संबंध में राेहित के बड़े भाई राहुल मुंडा ने बताया कि हातमा अखड़ा के पास नशे में आनंद हाथ में चाकू लिये हुए किसी से झगड़ा कर रहा था़ उसी समय रोहित भी वहां पहुंचा़ रोहित से किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ़ उसी विवाद में आंनद ने रोहित के पेट में चाकू मार दिया. जख्मी होकर रोहित वहीं गिर गया़
उसे तुरंत लोगों ने रिम्स में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ रोहित के साथ आये युवकों ने बताया कि उसका इलाज आधा घंटा तक शुरू नहीं किया गया था. यदि समय पर इलाज होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी़ युवकों ने बताया कि बड़ा चाकू से वार किया गया था, जिसके कारण रोहित की अांत बाहर निकल आयी थी. काफी खून भी निकल गया था़ स्ट्रैचर पर ही उसकी मौत हो गयी़
सीमेेंट दुकान में काम करता है हत्या का आरोपी आनंद :
युवकों ने बताया कि आनंद कुमार उर्फ बंगाली बरियातू रोड में रामेश्वर के समीप स्थित एक सीमेंट दुकान में काम करता है़ वह हमेशा नशा में रहता है और नशे के दौरान वह कुछ न कुछ हथियार लेकर चलता है़ वह गांजा, दारू व हड़िया सभी कुछ का सेवन करता है़ छोटी सी बात पर किसी से झगड़ा करने लगता है़ घटना के बाद से वह फरार है़ इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव हातमा बस्ती पहुंचे और मामले की छानबीन की़ रिम्स में गोंदा थाना प्रभारी एके द्विवेदी ने बताया कि आनंद कुमार उर्फ बंगाली और उसका भाई आकाश हातमा बस्ती में किराये के मकान में रहते है़ं पुलिस आनंद की तलाश कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें