Advertisement
स्वास्थ्य सेवा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य : स्वास्थ्य मंत्री
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है. अंतिम पंक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर नौ फरवरी को दवा खिलायी जायेगी. एक साल के बच्चे से लेकर 19 साल के युवाओं […]
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है. अंतिम पंक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर नौ फरवरी को दवा खिलायी जायेगी. एक साल के बच्चे से लेकर 19 साल के युवाओं को दवा दी जायेगी. राज्य के 19 जिलाें के एक करोड़ आठ लाख बच्चाें को दवा खिलायी जायेगी. 15 फरवरी को शेष जिले के 79 लाख बच्चों को दवा खिलायी जायेगी. स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र को तभी सशक्त बनाया जा सकता है, जब शिक्षित व स्वस्थ नागरिक हों. राज्य में लोक स्वास्थ्य चुनौतीपूर्ण कार्य है.
उन्होंने कहा कि बच्चे अगर कृमि मुक्त होंगेे, तो उनका शारीरिक विकास नहीं रुकेगा. सरकारी व निजी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलायी जायेगी. कार्यक्रम में राज्य मलेरिया पदाधिकारी डाॅ रमेश प्रसाद, डॉ वीणा सिन्हा एवं रांची सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement