Advertisement
लक्ष्य के करीब पहुंचने को हैं कोयला कंपनियां
जनवरी में सुधरी सीसीएल की स्थिति, तय लक्ष्य का शत प्रतिशत किया उत्पादन बीसीसीएल, एनसीएल व डब्ल्यूसीएल में भी तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन रांची : कोल इंडिया की सभी कंपनियां तय उत्पादन लक्ष्य के करीब पहुंचने लगी है. जनवरी 2017 तक कोल इंडिया ने तय लक्ष्य का 91 फीसदी उत्पादन कर लिया है. वहीं, […]
जनवरी में सुधरी सीसीएल की स्थिति, तय लक्ष्य का शत प्रतिशत किया उत्पादन
बीसीसीएल, एनसीएल व डब्ल्यूसीएल में भी तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन
रांची : कोल इंडिया की सभी कंपनियां तय उत्पादन लक्ष्य के करीब पहुंचने लगी है. जनवरी 2017 तक कोल इंडिया ने तय लक्ष्य का 91 फीसदी उत्पादन कर लिया है. वहीं, जनवरी तक बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल और एसइसीएल ने तय लक्ष्य का 90 फीसदी तक उत्पादन कर लिया है.
सीसीएल की उत्पादन स्थिति भी सुधरी है. जनवरी में कंपनी ने तय लक्ष्य का शत प्रतिशत उत्पादन किया है. जनवरी में बीसीसीएल, एनसीएल और डब्ल्यूसीएल ने तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया. हालांकि, जनवरी में एसइसीएल, इसीएल और एमसीएल उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गयीं.
478.57 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य था : कोल इंडिया ने अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 तक 478.57 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में कंपनी ने 433 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. सीसीएल को इस अवधि में 51.35 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति करनी थी, उसकी तुलना में कंपनी ने 48.17 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. यह पिछले साल की तुलना में करीब 2.1 फीसदी का ग्रोथ है.
सीसीएल पिछले दो-तीन महीने से उत्पादन में अच्छा नहीं कर रहा था. सितंबर माह से कंपनी लक्ष्य के करीब 90 से 92 फीसदी के आसपास ही उत्पादन कर रही थी. बैठक में कई बार वरीय अधिकारियों ने कहा था कि कोयले की मांग कम हो जाने के कारण कंपनी को उत्पादन गिराना पड़ा था. अब बाजार में कोयले की मांग फिर होने लगी है, इस कारण उत्पादन बढ़ाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement