Advertisement
तीन साल में 23473 पुलिसकर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
रांची : पिछले तीन साल में झारखंड पुलिस के 23473 पदाधिकारियों व जवानों को विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया गया. 16403 पुलिसकर्मियों को विभिन्न जिलों और जैप के बटालियन मुख्यालय में रिफ्रेशर कोर्स कराया गया. एनएसजी मनेसर और हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में 35 पुलिसकर्मियों को बम डिस्पोजल की ट्रेनिंग दिलायी […]
रांची : पिछले तीन साल में झारखंड पुलिस के 23473 पदाधिकारियों व जवानों को विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया गया. 16403 पुलिसकर्मियों को विभिन्न जिलों और जैप के बटालियन मुख्यालय में रिफ्रेशर कोर्स कराया गया.
एनएसजी मनेसर और हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में 35 पुलिसकर्मियों को बम डिस्पोजल की ट्रेनिंग दिलायी गयी है. सभी पुलिसकर्मियों को अलग-अलग स्क्वायड में तैनात किया गया है. इसके अलावा नक्सलियों से लड़ने के लिए अलग-अलग तरह का प्रशिक्षण दिलाया गया है.
अभी किसी को नहीं दी जा रही ट्रेनिंग : पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार बुकलेट के आंकड़े के मुताबिक आज की तारीख में किसी भी पुलिस पदाधिकारी व जवान को किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं दी जा रही है. जिन 23473 पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दिलायी गयी है, उनमें से वर्ष 2014-15 में 7692, वर्ष 2015-16 में 9884 और वर्ष 2016-17 में 5897 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement