Advertisement
विभागों में नहीं तालमेल सरकार का पैसा बरबाद
रांची: विभागों में आपसी तालमेल के बिना काम होने से सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है. साथ ही लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. इसका ताजा उदाहरण इटकी रोड के हेहल बस्ती में देखने को मिल रहा है. यहां पहले से नाली का निर्माण कराया जा रहा है. काफी दूरी तक नाली […]
रांची: विभागों में आपसी तालमेल के बिना काम होने से सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है. साथ ही लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. इसका ताजा उदाहरण इटकी रोड के हेहल बस्ती में देखने को मिल रहा है.
यहां पहले से नाली का निर्माण कराया जा रहा है. काफी दूरी तक नाली बन भी गयी है. बस्तीवासियों ने बताया कि नगर निगम की अोर से तीन माह पहले से ही नाली बनायी जा रही है. इस बीच पथ निर्माण विभाग ने यहीं पर सड़क के साथ नाली की योजना स्वीकृत कर दी. ठेकेदार ने सड़क बनाने का काम भी शुरू करा दिया है. ऐसे में नाली का काम बंद कर दिया गया है, क्योंकि अब यहां पर पथ निर्माण विभाग द्वारा नाली का निर्माण कराया जायेगा. ऐसे में हाल ही में बनी नयी नाली को तोड़ना होगा, जिससे सरकारी राशि की क्षति होगी.
अपने हिसाब से नाली बनायेगा पथ निर्माण विभाग : बस्तीवासियों का कहना है कि इटकी रोड से हेहल बस्ती होते हुए हरमू भाजपा कार्यालय तक सड़क बनायी जा रही है. इसका काम शुरू करा दिया गया है. इसके साथ दोनों तरफ नाली बनाने की भी योजना है. पथ निर्माण विभाग अपने स्पेसिफिकेशन के मुताबिक नाली बनायेगा. मौजूदा सड़क से चौड़ी सड़क बनायी जायेगी. ऐसे में नाली को कई जगहों पर पूरी तरह ध्वस्त करके नयी नाली बनानी होगा.
विभागों के तालमेल न होने के अन्य उदाहरण : इसी तरह रातू रोड मुख्यमार्ग को बार-बार रिपेयर किया जा रहा है. पिस्का मोड़, लाहकोठी, पेट्रोल पंप के आगे कई जगहों पर रिपेयर का काम हुआ है, जबकि इस योजना के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए एनएचएआइ ने टेंडर निकाल रखा है. टेंडर फाइनल होते ही इस पर काम शुरू कराया जायेगा. यही स्थिति कांटाटोली-बूटी सड़क पर हुई थी. सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की योजना स्वीकृति हो गयी थी, फिर भी रिपेयर का काम कई जगहों पर होता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement