बाबा मंदिर में तिलक की रस्म के साथ-साथ मिथिला से आये तिलकहरूओं ने भी फाग गीत के साथ होली खेली. वहीं बाबा पर चढ़े अबीर से मिथिला के नवविवाहित वर-वधू होली की शुरुआत करेंगे.
Advertisement
बैद्यनाथ धाम में बाबा का चढ़ा तिलक 24 को निकलेगी की शिव बारात
देवघर: बाबा मंदिर में बाबा भोलेनाथ की परंपरा के अनुसार तिलक पूजा की गयी. मंदिर इस्टेट की ओर से लक्ष्मी नारायण मंदिर के बरामदे पर उपचरक भक्तिनाथ फलाहरी की मौजूदगी में इस्टेट पुराेहित श्रीनाथ पंडित व पुजारी विद्यानंद झा ने विधिवत तिलक पूजा की. साथ ही बाबा भोले का तिलक कर आरती के बाद तिलक […]
देवघर: बाबा मंदिर में बाबा भोलेनाथ की परंपरा के अनुसार तिलक पूजा की गयी. मंदिर इस्टेट की ओर से लक्ष्मी नारायण मंदिर के बरामदे पर उपचरक भक्तिनाथ फलाहरी की मौजूदगी में इस्टेट पुराेहित श्रीनाथ पंडित व पुजारी विद्यानंद झा ने विधिवत तिलक पूजा की. साथ ही बाबा भोले का तिलक कर आरती के बाद तिलक पूजा का समापन किया गया. उसके बाद शृंगार पूजा में बाबा पर अबीर-गुलाल चढ़ाये गये. साथ ही भोलेनाथ के लगन की लाली से लाल करने की परंपरा शुरू की गयी.
फाल्गुन मास पूर्णिमा तक बाबा पर अबीर चढ़ाने की परंपरा जारी रहेगी. तिलक के बाद 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन बाबा दूल्हा बनेंगे. इस दिन पूरी रात चार प्रहर पूजा के साथ विल्व-पत्र से बाबा पर सिंदूर चढ़ा कर शिव विवाह के रस्म को पूरा किया जायेगा. बताते चलें कि साल में एक बार शिवरात्रि के अवसर पर ही भोलेनाथ पर सिंदूर चढ़ाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement