इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. गेट नंबर दो पर पुलिस की तैनात रहेगी. गाड़ियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक की भी व्यवस्था की गयी है. उद्यान परिसर में भी निगरानी होगी.
Advertisement
आज से राजभवन के उद्यान का दीदार कर सकेंगे लोग
रांची: राजभवन का उद्यान बुधवार एक फरवरी से आमलोगों के लिए खुलेगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आमलोग राजभवन के कई एकड़ में फैले बाग का आनंद ले सकेंगे. मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने उद्यान का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां की तैयारी का जायजा लिया. इस वर्ष उद्यान में प्रवेश के लिए […]
रांची: राजभवन का उद्यान बुधवार एक फरवरी से आमलोगों के लिए खुलेगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आमलोग राजभवन के कई एकड़ में फैले बाग का आनंद ले सकेंगे. मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने उद्यान का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां की तैयारी का जायजा लिया.
इस वर्ष उद्यान में प्रवेश के लिए समय में कुछ बदलाव किया गया है. स्कूली बच्चों के प्रवेश का समय होगा सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक होगा, जबकि आमलोगों के लिए प्रवेश का समय अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement