खूंटी के एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है. इस बीच पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर राजेश गोप ने मीडिया को फोन कर बताया कि बलेरो में संगठन के पांच लोग थे. जिन तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, उनके नाम एकवा बारला, ओम सिंह व संदीप हैं. अगर 24 घंटे के भीतर तीनों को कोर्ट में पेश नहीं किया जाता है, तो संगठन रांची, गुमला व खूंटी बंद का आह्वान करेगा.
Advertisement
सरेराह: खूंटी से वाहन का पीछा कर रही थी कर्रा पुलिस, पीएलएफआइ उग्रवादियों से बिरसा चौक पर झड़प
रांची: दिन के करीब 1.30 बजे बिरसा चौक पर पुलिस के जवान और तीन लोगों के बीच अचानक मारपीट होने लगी. पुलिस के जवान तीनों को रोकने की कोशिश कर रहे थे और तीनों भागने की. बाद में पता चला कि तीनों उग्रवादी हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तीनों एक बोलेरो पर सवार […]
रांची: दिन के करीब 1.30 बजे बिरसा चौक पर पुलिस के जवान और तीन लोगों के बीच अचानक मारपीट होने लगी. पुलिस के जवान तीनों को रोकने की कोशिश कर रहे थे और तीनों भागने की. बाद में पता चला कि तीनों उग्रवादी हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तीनों एक बोलेरो पर सवार थे. बोलेरो से पुलिस ने एक बैग भी जब्त किया है. पुलिस ने एक एके-47 व एक प्वाइंट नाइन एमएम पिस्तौल जब्त की है.
खूंटी के एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है. इस बीच पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर राजेश गोप ने मीडिया को फोन कर बताया कि बलेरो में संगठन के पांच लोग थे. जिन तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, उनके नाम एकवा बारला, ओम सिंह व संदीप हैं. अगर 24 घंटे के भीतर तीनों को कोर्ट में पेश नहीं किया जाता है, तो संगठन रांची, गुमला व खूंटी बंद का आह्वान करेगा.
ट्रैफिक जांच के दौरान भागने की कोशिश कर रहे थे उग्रवादी
खूंटी पुलिस पीएलएफआइ के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पुलिस को पता चला कि पीएलएफआइ के अखिलेश गोप दस्ते के लोग बोलेरो से कहीं जा रहे हैं. इसके बाद खूंटी की कर्रा थाना की पुलिस ने बोलेरो का पीछा किया. बोलेरो रांची की तरफ आ गयी. इस दौरान सूचना मिलने पर बिरसा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. बोलेरो को भी चेक किया जाने लगा. तब उस पर सवार उग्रवादियों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान कर्रा थाना की पुलिस भी वहां पहुंच गयी. फिर ट्रैफिक पुलिस व कर्रा पुलिस ने बोलेरो सवार तीन उग्रवादियों को कब्जे में किया. तीनों उग्रवादी जिस बोलेरो पर सवार थे, वह बोकारो से रजिस्टर्ड है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement