रांची : हज फाॅर्म जमा करने की तारीख में बढ़ोतरी कर दी गयी है. अब छह फरवरी तक आवेदन फार्म जमा लिया जायेगा. मालूम हो कि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख मंगलवार को समाप्त हो रही थी. काफी कम आवेदन को देखते हुए इसकी तिथि में बढ़ोतरी की गयी है. इस संबंध में केंद्रीय हज कमेटी की अोर से राज्य हज कमेटी को एक पत्र भेजा गया है. जिसमें इसकी तिथि में वृद्धि का उल्लेख किया गया है. जिन हज यात्रियों के पासपोर्ट के जारी होने की तिथि छह फरवरी से पूर्व का होगा, उसका आवेदन स्वीकार किया जायेगा. पासपोर्ट के बिना हज आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.
1500 से अधिक आवेदन आये : अब तक हज यात्रा के लिए 1500 आवेदन आये हैं. इसमें सबसे अधिक आवेदन रांची से हैं. यहां से 300 से अधिक लोगों ने आवेदन जमा किये हैं. जमशेदपुर के 200 लोगों ने आवेदन जमा कराया है. जिन हज यात्रियों का आवेदन फाॅर्म स्वीकृत हो रहा है, उनका हवाल नंबर जारी कर दिया गया है. इस बार हज यात्रा के लिए 3200 से 3250 के आसपास कोटा रहने की संभावना है. मालूम हो कि पिछले बार कोटा 2819 था. इस बार इसमें 500 की वृद्धि हुई है. इस कारण उम्मीद की जा रही है कि इस बार वेटिंग लिस्ट की संभावना नहीं के बराबर रह जायेगी. हालांकि अभी तक कोटा का निर्धारण नहीं हुआ है.
तिथि बढ़ाये जाने का स्वागत : राब्ता हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतलूब इमाम व महासचिव हाजी मोख्तार अहमद ने तिथि में बढ़ोतरी किये जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी सुविधा होगी. उधर, राज्य हज वोलेंटियर्स संस्था के हाजी सरफराज अहमद सुड्डु, जफर खान गोल्डी सहित अन्य सदस्यों ने भी इसका स्वागत किया है. सदस्यों ने आजमीने हज से आग्रह किया है कि वे समय से पहले पासपोर्ट तैयार कर आवेदन फाॅर्म जमा कर दें . हाजी नूर अहमद, हाजी शाहिद, नेहाल अहमद, नैय्यर शहाबी, अरशद हुसैन सहित अन्य ने भी हज यात्रियों से समय से पहले आवेदन फार्म जमा करने का आग्रह किया है.