Advertisement
बीआइटी मेसरा के प्रोफेसर के दोनों पैर कटे
रांची/बालीडीह:बीआइटी मेसरा के प्रोफेसर 40 वर्षीय अभिमन्यु देव के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आकर कट गये. दुर्घटना पुंदाग स्टेशन पर गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे घटी. वह मूल रूप से पटना के रहनेवाले हैं और उनके पिता का नाम डीपी सिंह है. दुर्घटना में प्रो देव का दायां पैर जांघ से और बायां […]
रांची/बालीडीह:बीआइटी मेसरा के प्रोफेसर 40 वर्षीय अभिमन्यु देव के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आकर कट गये. दुर्घटना पुंदाग स्टेशन पर गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे घटी. वह मूल रूप से पटना के रहनेवाले हैं और उनके पिता का नाम डीपी सिंह है. दुर्घटना में प्रो देव का दायां पैर जांघ से और बायां पैर घुटने के नीचे से कट कर अलग हो गया. घायल प्रो देव को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से करीब 10बजे बोकारो स्टेशन भेजा गया. डॉ माल्टो ने उन्हें बीजीएच भेज दिया.
ऐसे हुई घटना : पुंदाग स्टेशन प्रबंधक एके मिंज ने बताया कि रांची से बोकारो की ओर जा रही सुपर एक्सप्रेस स्टेशन से खुल चुकी थी. प्रो देव दौड़ते हुए ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गये. दुर्घटना से पहले प्रो देव स्टेशन के बाहर एक चाय दुकान में चाय पीने गये थे. उस दुकानदार ने बताया कि प्रो देव ने बताया था कि वह पटना से बोकारो आ रहे थे, लेकिन वहां उतर नहीं सके. इसलिए फिर बोकारो जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement