बैंक की तरफ से यह बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के भीम योजना में बगैर स्मार्ट फोन के जरिये उपरोक्त सुविधाएं ली जा सकती हैं. इसके लिए *99#, भीम योजना, वैलेट , यूपीआइ नंबर और आधार कार्ड के जरिये बैंकिंग सुविधाएं लेने की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि मोबाइल पर 14444 पर कैसे कैशलेस व्यवस्था की सभी जानकारी दी जा रही है.
Advertisement
केनरा बैंक ने हजारीबाग, रांची में किया गांवों का चयन, गांवों को कैशलेस बनाने का बैंकों का अभियान शुरू
रांची: झारखंड के गांवों को कैशलेस बनाने की दिशा में राज्य में अवस्थित बैंकों ने अभियान शुरू कर दिया है. हाल ही में अपने रांची दौरे के क्रम में केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राकेश शर्मा ने भी राजधानी रांची के सिमलिया नवाटोली को कैशलेस बनाये जाने की घोषणा की थी. […]
रांची: झारखंड के गांवों को कैशलेस बनाने की दिशा में राज्य में अवस्थित बैंकों ने अभियान शुरू कर दिया है. हाल ही में अपने रांची दौरे के क्रम में केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राकेश शर्मा ने भी राजधानी रांची के सिमलिया नवाटोली को कैशलेस बनाये जाने की घोषणा की थी. इसी क्रम में बैंक की तरफ से हजारीबाग के चुटियारो और राजधानी में कमड़े गांव को भी कैशलेस व्यवस्था में शामिल करने का निर्णय लिया गया है.
बैंक के अधिकारियों के दल ने इसको लेकर गांव का दौरा कर वहां के लोगों के साथ नयी अर्थव्यवस्था का प्रचार-प्रसार करना भी शुरू कर दिया है. बैंक की तरफ से गांव को गोद लेकर यह कार्रवाई की जा रही है, जहां बुनियादी सुविधाओं के अलावा ग्रामीणों को साक्षर भी किया जा रहा है. छह हजार की आबादी के चुटियारो गांव में बैंक की तरफ से प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन, माइक्रो एटीएम दिये जा रहे हैं. इससे ग्रामीणों को बगैर बैंक गये उनके खातों से पैसे की निकासी, जमा करने, ऋण खातों में पैसे डिपाजिट करने, छात्रवृत्ति का पैसा निकालने और किसी भी चीज की खरीददारी बगैर नगदी के करने की जानकारी दी जा रही है.
हम गांवों को कैशलेस बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके तहत काम भी हो रहा है. इस माह के अंत तक गाेद लिये गांवों को कैशलेस कर दिया जायेगा.
देवानंद साहू, उप महाप्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement