इस घटना में चानी की एक अन्य बेटी निलन मुंडू गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है. एमसेलेन व निलन दोनों जुड़वा बहनें हैं. जानकारी के अनुसार रामजय गांव की सिंगराय मुंडु की पत्नी चानी मुंडू मवेशी चराने नदी की ओर गयी थी. उसके साथ उसकी दो साल की जुड़वां बेटी एमसेलेन मुंडू व निलन मुंडू भी थी. वहां से लौटने के क्रम में उसका देवर जिगा मुंडू दौउली से उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से चानी सहित उसकी दोनों बेटियां घायल हो गयी.
इस घटना में चानी व उसकी एक बेटी एमसेलेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि निलन गंभीर रूप से घायल हो गयी. हल्ला सुन कर उसका पति सिंगराय मुंडू तथा अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे. सूचना पाकर एसडीपीओ मनीष कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी अमित तिवारी आदि घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने हत्या के अरोपी को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त दौउली भी बरामद किया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी व मृतक के बीच पूर्व में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर जिगा ने अपनी भाभी चानी व भतीजी की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.