सोमवार को यह विभाग के संज्ञान में आया है. मंगलवार को वहां पोल बदल कर बिजली बहाल कर दी जायेगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि बीते मंगलवार से ही यहां बिजली नहीं है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई उचित जवाब ही मिल पा रहा है.
Advertisement
कलोसीनगर में हफ्ते भर से बिजली नहीं
रांची: नामकुम थाना के कलोसीनगर तेतरी के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में हैं. विभाग के अधिकारी ने कहा कि यहां एलटी लाइन का पोल टूट जाने के कारण बिजली बंद है. सोमवार को यह विभाग के संज्ञान में आया है. मंगलवार को वहां पोल बदल कर बिजली बहाल कर दी जायेगी. स्थानीय लोगों […]
रांची: नामकुम थाना के कलोसीनगर तेतरी के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में हैं. विभाग के अधिकारी ने कहा कि यहां एलटी लाइन का पोल टूट जाने के कारण बिजली बंद है.
सोमवार को यह विभाग के संज्ञान में आया है. मंगलवार को वहां पोल बदल कर बिजली बहाल कर दी जायेगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि बीते मंगलवार से ही यहां बिजली नहीं है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई उचित जवाब ही मिल पा रहा है.
चूना भट्ठा फीडर से दो घंटे बिजली बंद रहेगी : कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के चूना भट्ठा फीडर से मंगलवार को दिन के 12 से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में लाइन की मरम्मत की जायेगी. इस वजह से रिम्स रोड, तिरिल, टुनकी टोला, भावा नगर, बैंक कॉलोनी सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.
पहाड़ी फीडर से बिजली बंद रहेगी : राजभवन सब-स्टेशन के पहाड़ी फीडर से मंगलवार को सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में लाइन मरम्मत, रंग-रोगन सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. इस वजह से हरमू रोड, गाड़ीखाना चौक व उसके आसपास के इलाके, इरगू टोली, नाई गली, राजा हाता, पिंजड़ा पोल सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली बंद रहेगी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि और दो-तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement