रांची : राजधानी में जजर्र सड़कों की लंबी सूची है. हर इलाके में टूटी-फूटी सड़कों से लोग परेशान हैं. लोग इन उबड़-खाबड़ सड़कों से होकर आना-जाना कर रहे हैं. ऐसी सड़कों की सुध लेनेवाला कोई नहीं है. इधर, इसके उलट बनी सड़क को ही फिर से बनाया जा रहा है. ऐसा नजारा एटीआइ (सूचना भवन) के सामने वाली सड़क पर दिख रहा है.
इस सड़क को एक साल पहले ही बनाया गया था. सड़क पूरी तरह चिकनी है. सरपट गाड़ियां दौड़ रही हैं. इसके बाद भी सड़क को समतल किया जा रहा है. इस पर एक लेयर मेटेरियल चढ़ाया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के ठीक सामने स्थित इस सड़क को देख हर किसी के मुंह से टिप्पणी निकल रही है : खराब सड़कों से रांची भरा हुआ है, उसे बनाने के बजाये बनी सड़क का फिर से निर्माण कराया जा रहा है.