10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबित किये जाने के मामले पर पुनर्विचार हो

रांची : डीएसपी के पद से निलंबित पवन कुमार ने गृह सचिव को पत्र लिख कर निलंबन से संबंधित मामले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया है. गृह सचिव को भेजे पत्र में पवन कुमार ने लिखा है, मुझे अखबारों के माध्यम से एक जानकारी मिली कि मुझे एसटीएफ डीएसपी के पद पर रहते हुए निलंबित […]

रांची : डीएसपी के पद से निलंबित पवन कुमार ने गृह सचिव को पत्र लिख कर निलंबन से संबंधित मामले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया है. गृह सचिव को भेजे पत्र में पवन कुमार ने लिखा है, मुझे अखबारों के माध्यम से एक जानकारी मिली कि मुझे एसटीएफ डीएसपी के पद पर रहते हुए निलंबित कर दिया गया है. मुझे बुंडू थाना में दर्ज रूपेश स्वांसी केस में अनुसंधान के दौरान आरोपी बनाया गया था, जबकि प्राथमिकी में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं था. इस केस में मेरे खिलाफ अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा बिना प्रक्रिया पूरी किये न्यायालय से वारंट लिया गया था, जिस कारण उच्च न्यायालय ने मेरे खिलाफ जारी वारंट रद्द कर दिया है. केस के अनुसंधान के दौरान भी मेरे खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले.
पवन कुमार ने गृह सचिव को यह भी बताया कि देवघर श्रावणी मेले की ड्यूटी से वापस लौटने के बाद मेरी पोस्टिंग एसटीएफ में डीएसपी के पद पर हुई. इस बीच भी केस के अनुसंधान में मेरे खिलाफ कोई ठोस तथ्य प्राप्त नहीं हुआ. वर्तमान में मेरे निलंबन से संबंधी कोई भी आदेश न्यायालय द्वारा पारित नहीं है. पवन कुमार ने पत्र में लिखा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान कई बार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शामिल रहे. इस वजह से राष्ट्रपति पदक और मुख्यमंत्री पदक के लिए उनके नाम की अनुशंसा की जा चुकी है. इसलिए सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मेरे निलंबन से संबंधित मामले में पुनर्विचार किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें