23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिन से हड़ताल पर दैनिक बिजलीकर्मी, राजधानी में बिजली व्यवस्था चरमरायी

रांची : रांची के तुपुदाना में 33 हजार और 11 केवीए की लाइन में ब्रेक डाउन से बड़े इलाके में घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रही. राजभवन फीडर से 33 हजार केवी की लाइन बार-बार ट्रिप की जा रही है. अपर बाजार में 11 हजार केवी की लाइन ट्रिप हो रही है. उधर, गढ़वा जिले […]

रांची : रांची के तुपुदाना में 33 हजार और 11 केवीए की लाइन में ब्रेक डाउन से बड़े इलाके में घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रही. राजभवन फीडर से 33 हजार केवी की लाइन बार-बार ट्रिप की जा रही है. अपर बाजार में 11 हजार केवी की लाइन ट्रिप हो रही है.

उधर, गढ़वा जिले में कई जगहों पर लाइन ब्रेक डाउन होने की वजह से भवनाथपुर, रेहला व गढ़वा में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. पलामू के हरिहरगंज में 33 केवीए और 11 हजार केवीए की लाइन ब्रेक डाउन हो गयी है. लातेहार में भी स्थिति विकट है. वहां पिछले कई घंटों से बिजली नहीं होने की सूचना है. चतरा में 33 हजार केवीए बंद होने की वजह से टंडवा में दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रही.
संताल परगना पर भी हड़ताल का व्यापक असर
हड़ताल का व्यापक असर संताल परगना क्षेत्र में भी है. देवघर और दुमका के तीन-तीन फीडरों में ब्रेक डाउन की वजह से सामान्य बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है. बासुकिनाथ में 11 हजार केवीए फीडर ब्रेक डाउन की वजह से बिजली की नियमति आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही है. फिलहाल, व्यवस्था बहाल करने का काम निजी ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है. निजी ठेकेदार अभ्यस्त नहीं होने की वजह से बढ़िया काम नहीं कर पा रहे हैं.
छठे दिन भी हड़ताल जारी
बिजली विभाग के हड़ताली दैनिक बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा. धुर्वा स्थित निगम मुख्यालय के बाद पूरे दिन प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप बलमुचू, विधायक इरफान अंसारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. दोनों नेताओं ने हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित कर समर्थन का भरोसा दिलाया. राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने भी दूरभाष पर कर्मचारियों से बात कर सहयोग देने की बात की. बाद में श्री अंसारी की पहल पर श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय और ऊर्जा निगम के सीएमडी आरके श्रीवास्तव के बीच वार्ता हुई. श्री श्रीवास्तव ने संघ को बुधवार के दिन वार्ता के लिए आमंत्रित किया है.
बाधित रहेगी बिजली
पहाड़ी फीडर : राजभवन सब-स्टेशन के पहाड़ी फीडर से बुधवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. हरमू रोड,गाड़ीखाना चौक व उसके आस पास के इलाके,इरगू टोली, नाई गली, राजा हाता, पिंजड़ा पोल होंगे प्रभावित.
कोकर शहरी सब-स्टेशन : कोकर शहरी सब-स्टेशन से दिन के 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में वर्द्धमान कंपाउंड, नगड़ा टोली, डंगराटोली, सरर्कुलर रोड, लालपुर, पीस रोड, रमजान कॉलोनी, कांटाटोली, नामकुम रोड इलाके होंगे प्रभावित.
आरके मिशन फीडर : आरके मिशन फीडर से दिन के 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेगी. चित्रगुप्त नगर, हाउसिंग कॉलोनी आदि होंगे प्रभावित.
बिरसा फीडर : मेकन सब-स्टेशन के बिरसा फीडर से दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. डोरंडा फीडर : डोरंडा फीडर से बुधवार को दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें