10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला की टीम ने की जांच, सीएस को सौंपेगी रिपोर्ट

चान्हो: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में बंध्याकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही व अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों के हंगामे के बाद मंगलवार को रांची से आयी दो सदस्यीय टीम ने मामले की जांच की. रांची सिविल सर्जन के आदेश पर पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलम चौधरी व डॉ राजीव भूषण ने बंध्याकरण […]

चान्हो: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में बंध्याकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही व अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों के हंगामे के बाद मंगलवार को रांची से आयी दो सदस्यीय टीम ने मामले की जांच की. रांची सिविल सर्जन के आदेश पर पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलम चौधरी व डॉ राजीव भूषण ने बंध्याकरण के लिए केंद्र में आयी महिलाओं के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों से पूरे मामले का ब्योरा लिया. साथ ही अस्पताल में दवा के स्टॉक के अलावा अन्य जरूरी पंजियों का अवलोकन किया.

टीम ने तमाम व्यवस्था का जायजा भी लिया. जांच के क्रम में टीम ने चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद कुमार से बात की. चिकित्सा प्रभारी ने सफाई दी कि सोमवार को बंध्याकरण के अॉपरेशन की उन्हें जानकारी ही नहीं थी और वे तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल नहीं आ पाये थे. बाद में उपस्थिति पंजी की जांच की गयी, तो नौ जनवरी को उनकी हाजिरी बनी हुई थी. जांच के दौरान टीम के समक्ष स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इस बात को लेकर नाराजगी जतायी कि सोमवार की रात सिविल सर्जन द्वारा उन्हें अाश्वासन दिया गया था कि मंगलवार को जांच के लिए टीम चान्हो जायेगी, तो उन्हें इसकी पूर्व में ही सूचना दी जायेगी.

लेकिन उन्हें टीम के आने की सूचना किसी ने नहीं दी. जनप्रतिनिधियों ने केंद्र में पिछले पांच साल से भी अधिक समय से पदस्थापित लेखापाल व बीपीएम के तबादले की भी मांग की. आरोप लगाया कि जब तक इनका तबादला नहीं होगा, स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में सुधार नहीं होगा. टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जायेगी. मौके पर चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ जयवर्धन कुमार, जिला 20 सूत्री सदस्य सफीक आलम, जिप सदस्य बबीता देवी, अजीत सिंह, दिलीप सिंह, सोनी तबस्सुम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें