नहीं सुधरेंगे. ऐसे में कैसे स्वच्छ बनेगा हमारा शहर, सिर्फ निगम नहीं, लोगों को भी करनी होगी पहल
Advertisement
डस्टबीन खाली, पर कूड़ा फेंकेंगे सड़क पर ही?
नहीं सुधरेंगे. ऐसे में कैसे स्वच्छ बनेगा हमारा शहर, सिर्फ निगम नहीं, लोगों को भी करनी होगी पहल रांची : केंद्र सरकार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे कूड़े-कचरे को खुले में न फेंके. अगर कूड़ा डालना ही […]
रांची : केंद्र सरकार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे कूड़े-कचरे को खुले में न फेंके. अगर कूड़ा डालना ही है, तो उसे डस्टबीन में ही डालें. सरकार के इस आग्रह का असर कुछ जागरूक नागरिकों पर हुआ है. लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. डस्टबीन भले ही खाली हो, लेकिन अपनी सुविधा को देखते हुए आज भी ये कूड़े को सड़क पर ही फेंक कर चल देते हैं. ऐसे में हम सबों को यह विचार करने की जरूरत है कि क्या इसी प्रकार हम अपने शहर को स्वच्छ शहरों की श्रेणी में बेहतर रैंकिंग दे पायेंगे.
450 से अधिक डस्टबीन लगे हैं शहर की सड़कों पर : शहर के लोगों को खुले में कचरा न फेंकना पड़े, इसके लिए रांची नगर निगम की ओर से पूरे शहर में 450 से अधिक डस्टबीन लगाये गये हैं. इन डस्टबीनों में 200 से अधिक डस्टबीन शहर की प्रमुख सड़कों पर लगाये गये हैं. वहीं 250 से अधिक डस्टबीन बड़े प्रतिष्ठानों के समक्ष रखे गये हैं. ताकि दुकान से निकले कचरे को लोग सड़कों पर न फेंक कर उसे डस्टबीन में डालें.
ऐसा हाल था शनिवार
को शहर की सड़कों का
सर्कुलर रोड, होटल अप्सरा के सामने
यहां भी डस्टबीन रखा गया है. परंतु दुकानदार अपनी सुविधा के अनुरूप यहां सड़क पर ही कचरा फेंकने में अपनी भलाई समझते हैं. कुछ देर बाद इस कचरे को खाने के लिए आवारा पशु भी जमा होने लगे. जानवर कचरे को सड़क पर ही इधर-उधर पसार कर गंदगी फैला रहे थे.
चैती दुर्गा मंदिर, भूतहा तालाब के पास सड़क पर कचरा फेंकती महिला़ यहां बदबू से लोगों का गुजरना भी मुश्किल है.
सहजानंद चौक से कडरू जानेवाली सड़क
इस सड़क पर भी नगर निगम द्वारा डस्टबीन लगाया गया है. एक ही जगह कई डस्टबीन होने के बाद भी यहां के दुकानदार व लोग अपने घर से निकले कचरे को डस्टबीन में नहीं डाल कर खुले में ही फेंक दे रहे हैं.
एचबी रोड, थड़पखना के समीप
सड़क पर डस्टबीन खाली पड़ी हुई है. लेकिन आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों से निकले कूड़े को सड़क पर ही डाल कर चले जा रहे हैं. नतीजतन कूड़ा धीरे-धीरे पसर कर बीच सड़क पर आ जा रहा है.
मिशन चौक, पुरुलिया रोड
नगर निगम की ओर से यहां एक ही स्थान पर चार डस्टबीन लगाये गये हैं. परंतु यहां के लॉज संचालकों व अन्य दुकानदार कूड़े को डस्टबीन में नहीं डाल कर सड़क पर ही डाल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement