20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे लोग, बूटी मोड़ डेढ़ घंटे जाम

रांची : बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में इंसाफ की मांग को लेकर बूटी बस्ती की महिला, युवती व बच्चों ने रोड जाम कर दिया़ गुरुवार को 12 बजे से दिन के डेढ़ बजे तक रोड जाम रखा़ . प्रदर्शन में मृत छात्रा के चाचा और चचेरे भाई भी शामिल थे़ […]

रांची : बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में इंसाफ की मांग को लेकर बूटी बस्ती की महिला, युवती व बच्चों ने रोड जाम कर दिया़ गुरुवार को 12 बजे से दिन के डेढ़ बजे तक रोड जाम रखा़ . प्रदर्शन में मृत छात्रा के चाचा और चचेरे भाई भी शामिल थे़ चाचा ने कहा कि एक सप्ताह बीत गया़ अभी तक पुलिस को घटना में कोई सुराग नहीं मिला है़ इसलिए मामले की जांच सीबीआइ से करायी जाये. महिलाएं सुरक्षा की मांग कर रही थी़ं प्रदर्शन में कुछ महिला संगठन की महिला व युवतियां भी शामिल थी़ं बाद में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व थाना प्रभारी एमपी सिंह के आश्वासन के बाद लोग माने और डेढ़ बजे जाम समाप्त हुआ़.
डीएसपी ने महिलाआें से अपराधी तक पहुंचने के लिए दो दिन का समय मांगा़ इसके पूर्व बंद समर्थक युवाओं ने बूटी मोड़ के आसपास की सभी दुकाने बंद करा दी़ं वे लोग हाथ में डंडा लिये लोगों से घटना के विरोध में दुकानें बंद रखने का आग्रह भी कर रहे थे़ युवाओं ने आॅटो से यात्रियों को उतार दिया था़ प्रदर्शन की सूचना मिलते ही काफी संख्या में मौके पर महिला पुलिस को भी तैनात कर दिया गया था़

जाम के कारण पूरा बूटी मोड़ अस्त-व्यस्त हो गया़ चारों तरफ रोड जाम हो गया़ वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई़ रामगढ़ की ओर से आनेवाली कई बस के चालक यात्रियों को बूटी मोड़ के पहले ही उतार दे रहे थे़ रामगढ़ की ओर जानेवाली बस कोकर से बूटी मोड़ आनेवाले रोड में खड़ी थी. महिलाओं ने कहा कि पुलिस वालों ने दो दिन का समय दिया है़ यदि दो दिन में मामले का खुलासा नहीं हुआ, तो वे लोग फिर से रोड पर उतरेंगी़ महिलाओं ने कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है, जबकि असली अपराधी को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें