ग्रामीणों ने सुबह 8.30 बजे बोड़ेया-ओरमांझी रोड टायर जला कर व वाहन लगा कर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद कांके थाना पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, सीओ प्रभात भूषण सिंह, ग्रामीण डीएसपी अमित कच्छप पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. मृतक के परिजनों को इंदिरा आवास, पारिवारिक लाभ योजना की राशि, क्रियाकर्म के लिए तत्काल समुचित चावल दिया देने की बात कही गयी. पारिवारिक लाभ योजना के तहत सीओ ने मौके पर तीन हजार व उप प्रमुख मुकेश कुमार ने अपनी तरफ से दो हजार रुपये तत्काल दिये. इसके बाद 11 बजे सड़क जाम हटाया गया.
वार्ता में पंचायत समिति सदस्य सोमा उरांव, मुखिया जया भगत, उपप्रमुख मुकेश साहू, वीरेंद्र तिवारी, रितेश तिवारी, द्रौपदी देवी, अमर तिर्की, रामजीत साहू, प्रकाश उरांव, रमेश प्रसाद केसरी, कैलाश केसरी सहित अन्य शामिल थे. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.