Advertisement
11 महीने में ट्रैफिक पुलिस ने वसूले 1़ 58 करोड़ रुपये
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी से लेकर नवंबर तक 11 महीने मेें वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 1: 58 करोड़ रुपये की वसूली की है़ सबसे अधिक साढ़े उन्नीस लाख रुपये सितंबर माह में, जबकि सबसे कम जुलाई माह में नौ लाख 24 हजार की वसूली की गयी़ अभियान में 32,164 बिना हेलमेट वाले […]
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी से लेकर नवंबर तक 11 महीने मेें वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 1: 58 करोड़ रुपये की वसूली की है़ सबसे अधिक साढ़े उन्नीस लाख रुपये सितंबर माह में, जबकि सबसे कम जुलाई माह में नौ लाख 24 हजार की वसूली की गयी़ अभियान में 32,164 बिना हेलमेट वाले वाहन चालक पकड़े गये है़ं उनसे 32, 16, 400 रुपये की वसूली की गयी़.
इससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस चाहे कितना भी अभियान चला ले, राजधानी वासियों ने कसम खा रखी है कि वे हेलमेट नहीं पहनेंगे़ 11 महीने में सिग्नल ब्रेक करनेवाले वाहन चालकाें की संख्या 10,450 है़ चेकिंग के दौरान 7281 लोग बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गये है़ं ट्रैफिक पुलिस अधिकारी का कहना है कि राजधानी में कई स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगा हुआ है, लेकिन कई वाहन चालक रेड सिग्नल होने के बाद भी सड़क पार करने का प्रयास करते है़ं.
19 सितंबर से चला था विशेष अभियान : ट्रैफिक एसपी के आदेश पर 19 सितंबर से विशेष अभियान चलाया गया था़ इस अभियान में नेता, पुलिस, वकील, पत्रकार सभी से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला गया. विशेष अभियान के दौरान केवल तीन माह सितंबर, अक्तूबर व नवंबर में लगभग 55 लाख रुपये की वसूली की गयी़
सबसे अधिक सितंबर माह में हुई वसूली
माह वसूली(रुपये में)
जनवरी 18,75,630
फरवरी 13,39,010
मार्च 13,11,020
अप्रैल 10,91,370
मई 12,56,430
जून 16,70,000
माह वसूली(रुपये में)
जुलाई 9,24,650
अगस्त 12,38,300
सितंबर 19,50,000
अक्तूबर 13,62,650
नवंबर 17,66,900
कुल 1,57,85,960
वाहन चेकिंग अभियान वर्ष 2017 में भी लगातार चलता रहेगा़ ट्रैफिक पुलिस ने 1़ 58 करोड़ रुपये की वसूली की है़ यह राज्य सरकार के लिए शुद्ध राजस्व की वसूली है़ ट्रैफिक पुलिस ने राज्य के विकास में एक कड़ी जोड़ने का काम किया है़
संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement