इधर, कोहरे का असर रांची आनेवाली ट्रेनों पर पड़ रहा है. बुधवार शाम में साढ़े चार बजे आनंद विहार से हटिया आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे रांची पहुंची. जबकि गुरुवार को आनेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के शुक्रवार सुबह रांची पहुंचने की सूचना है. शुक्रवार को रांची आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस भी देर रात तक रांची आयेगी. इसके अलावा जम्मूतवी एक्सप्रेस, दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस भी विलंब से चल रही हैं. पटना से गुरुवार को आनेवाली पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है. इसके देर रात रांची पहुंचने की संभावना है.
Advertisement
कोहरे की वजह से प्रभावित हो रहा परिचालन, नयी दिल्ली से एक दिन बाद रांची पहुंच रहीं ट्रेनें
रांची: उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे की वजह से रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है. सबसे ज्यादा प्रभाव लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ रहा है, क्योंकि कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 20 घंटे तक विलंब से चल रही हैं. इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियाें के अलावा रेलवे स्टेशन […]
रांची: उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे की वजह से रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है. सबसे ज्यादा प्रभाव लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ रहा है, क्योंकि कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 20 घंटे तक विलंब से चल रही हैं. इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियाें के अलावा रेलवे स्टेशन पर ट्रनों का इंतजार कर रहे यात्री भी परेशान हैं.
इधर, कोहरे का असर रांची आनेवाली ट्रेनों पर पड़ रहा है. बुधवार शाम में साढ़े चार बजे आनंद विहार से हटिया आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे रांची पहुंची. जबकि गुरुवार को आनेवाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के शुक्रवार सुबह रांची पहुंचने की सूचना है. शुक्रवार को रांची आनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस भी देर रात तक रांची आयेगी. इसके अलावा जम्मूतवी एक्सप्रेस, दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस भी विलंब से चल रही हैं. पटना से गुरुवार को आनेवाली पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है. इसके देर रात रांची पहुंचने की संभावना है.
देर से रवाना हुई राजधानी आैर स्वर्ण जयंती: चूंकि नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार को विलंब से आयी थी, इसलिए रांची से नयी दिल्ली के लिए यह ट्रेन एक घंटे विलंब से रवाना हुई. वहीं, हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार को 7:50 घंटे विलंब से रात 9:30 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई. हालांकि, जो ट्रेनों रांची से ही अन्य शहरों के लिए जाती हैं, वे अपने निर्धारित समय से रवाना हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement