इइएसएल कंपनी को ही स्ट्रीट लाइट लगाने का काम सौंप गया है. इसी के लिए कंपनी ने सर्वे कराया था, जो रांची नगर निगम को सौंप दी गयी है. सर्वे के मुताबिक जिन इलाकों में बिजली के खंभों पर लाइट नहीं हैं, वहां शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है. हालांकि, सर्वे के दौरान चिह्नित किये गये 14 हजार बिजली के खंभों पर इइएसल ही एलइडी लाइट लगायेगी. लाइट लगाने के अलावा कंपनी इन लाइटों के देखरेख भी करेगी.
Advertisement
शहर 14 हजार बिजली के खंभाें पर एलइडी लाइट लगाने की तैयारी
रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र में 40 हजार बिजली के खंभे हैं. इन खंभों में केवल 26 हजार बिजली के खंभों पर ही रांची नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं. बाकी के 14 हजार बिजली के खंभे बिना लाइट के खड़े हैं. राज्य सरकार द्वारा चयनित कंपनी इइएसएल (एनर्जी इफीशियंसी सर्विस लीमिटेड) कंपनी […]
रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र में 40 हजार बिजली के खंभे हैं. इन खंभों में केवल 26 हजार बिजली के खंभों पर ही रांची नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं. बाकी के 14 हजार बिजली के खंभे बिना लाइट के खड़े हैं. राज्य सरकार द्वारा चयनित कंपनी इइएसएल (एनर्जी इफीशियंसी सर्विस लीमिटेड) कंपनी द्वारा किये गये सर्वे में उक्त बातें सामने आयी हैं.
इइएसएल कंपनी को ही स्ट्रीट लाइट लगाने का काम सौंप गया है. इसी के लिए कंपनी ने सर्वे कराया था, जो रांची नगर निगम को सौंप दी गयी है. सर्वे के मुताबिक जिन इलाकों में बिजली के खंभों पर लाइट नहीं हैं, वहां शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है. हालांकि, सर्वे के दौरान चिह्नित किये गये 14 हजार बिजली के खंभों पर इइएसल ही एलइडी लाइट लगायेगी. लाइट लगाने के अलावा कंपनी इन लाइटों के देखरेख भी करेगी.
शहर में 16 हजार से अधिक सोडियम वैपर लाइट : नयी कंपनी द्वारा शहर में केवल एलइडी लाइट ही लगायी जायेगी. वहीं, पूर्व से रांची नगर निगम क्षेत्र में पहले से लगायी गयी 26 हजार लाइटों में 16 हजार लाइटें सोडियम वैपर लाइटें हैं. इन लाइटों से पीली रोशनी निकलती है. तथा इन लाइटों में एलइडी लाइट की तुलना में 10 गुना अधिक बिजली की खपत होती है. सरकार धीरे-धीरे इन लाइटों को भी हटाकर इनकी जगह पर एलइडी लाइट लगायेगी.
इन क्षेत्रों में सबसे अधिक लाइट की किल्लत : राजधानी बनने के बाद शहर केबाहरी इलाके में काफी संख्या में कॉलोनियां बसीं हैं, लेकिन इन कॉलोनियों में अब तक रांची नगर निगम मुलभूत सुविधाएं नहीं पहुंचा पाया है. निगम क्षेत्र के ही पुंदाग, हेसल, बजरा में कई कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां की कॉलोनियों में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी जा सकी हैं.
कोकर शहरी सब-स्टेशन : कोकर शहरी सब-स्टेशन के नामकुम व पावर सब-स्टेशन से गुरुवार को बिजली की आपूर्ति दिन के 10 से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में हजारीबाग रोड में लाइन शिफ्ट किया जायेगा. इस वजह से लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, नगड़ा टोली, डंगरा टोली, कांटाटोली चौक, रमजान कॉलोनी, नामकुम रोड, चुटिया के कुछ इलाके सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी. वहीं, कोकर फीडर से भी बिजली की आपूर्ति दिन के 10 से दो बजे तक बंद रहेगी. इस अवधि में आदर्श नगर, खोरहा टोली, मिशन गली सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी.
बिरसा चौक फीडर : मेकन सब-स्टेशन के 11 केवी बिरसा चौक फीडर से गुरुवार को सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में बिरसा चौक के समीप लाइन शिफ्ट किया जायेगा. इससे बिरसा चौक, हवाई नगर, शुक्ला कॉलोनी का आंशिक भाग, एयरपोर्ट कॉलोनी, हटिया स्टेशन रोड, बिरसा चौक के इलाकों को बिजली नहीं मिलेगी.
बूटी व शिरडो फीडर : शिरडो सब-स्टेशन के 11 केवी बूटी व शिरडो फीडर से सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में सब-स्टेशन के अंदर व बाहर लाइन की मरम्मत की जायेगी. इससे सुगनु, डुमरदगा, सैनिक कॉलोनी, केदल, बूटी मोड़, बूटी बस्ती, शिरडो अौद्योगिक क्षेत्र में बिजली नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement