उसमें कुछ पुराने परमिट का रिन्यूअल करने के अलावा नये बसों का परमिट शामिल है. अगले एक-दो दिनों में इससे संबंधित आदेश जारी किये जाने की संभावना है. आज हुई बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए बसों के परमिट का रिन्यूअल करने या नया परमिट जारी करने पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है. इस पर अगली बैठक में फैसला लिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों परिवहन मुख्यालय ने रांची से जमशेदपुर के लिए 17 एसी बसों का परमिट जारी करने का आदेश जारी किया था. इसके बाद अन्य रुटों पर बसों के लंबित परमिट को लेकर करीब 15 दिन पहले राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन प्राधिकार के कुछ सदस्यों के नहीं रहने के कारण बैठक नहीं हो सकी थी. कुछ ट्रांसपोर्टरों ने बैठक की कार्यवाही पर ही सवाल खड़ा किया है. परिवहन सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष होते हैं. वह बैठक में उपस्थित ही नहीं रहे.