Advertisement
रिम्स में नहीं हो रही है मुफ्त जांच
रांची. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के आदेश का पालन नहीं हो रहा है. आलम यह है कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में भी मरीजों को सामान्य जांच के लिए पैसा देना पड़ रहा है. मरीजों द्वारा नि:शुल्क जांच की घोषणा की बात कहने पर कर्मचारी यह कहते हैं कि मुफ्त जांच करने का […]
रांची. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के आदेश का पालन नहीं हो रहा है. आलम यह है कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में भी मरीजों को सामान्य जांच के लिए पैसा देना पड़ रहा है. मरीजों द्वारा नि:शुल्क जांच की घोषणा की बात कहने पर कर्मचारी यह कहते हैं कि मुफ्त जांच करने का आदेश नहीं आया है, इसलिए जांच के मद में पैसा देना होगा.
विभाग ने नहीं जारी किया आदेश : स्वास्थ्य मंत्री ने 23 नवंबर को आदेश जारी किया था कि राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज एवं सरकारी अस्पतालों में 30 दिसंबर तक सभी सामान्य जांच नि:शुल्क किये जायेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र जारी करने को कहा है. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज व सरकारी अस्पतालों को आदेश पत्र नहीं जारी कर पा रहा है.
एक्स-रे का देना पड़ा पैसा : रिम्स के इमरजेंसी में शनिवार की रात को रांची निवासी एक महिला को परिजनों ने भरती कराया. चिकित्सकों ने एक्स-रे कराने का परामर्श दिया. परिजन जब एक्स-रे कराने गये तो वहां के कर्मचारियों ने परची कटवाने को कहा. परिजन ने कहा कि जांच तो मुफ्त कर दिया गया है, तो कर्मचारी ने कहा कि ऐसे एक्स-रे नहीं होगा. कैश काउंटर पर पूछने से भी यही कहा गया कि आदेश नहीं है कि मुफ्त जांच की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement