20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को मिला उन्नत कृषि का प्रशिक्षण

रांचीL: केजीवीके व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत झारखंड राज्य से चयनित 228 किसानों के लिए उन्नत कृषि के लिए रूक्का प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी पारितोष उपाध्याय ने कहा […]

रांचीL: केजीवीके व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत झारखंड राज्य से चयनित 228 किसानों के लिए उन्नत कृषि के लिए रूक्का प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी पारितोष उपाध्याय ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब प्रशिक्षणार्थी गांव में जाकर दूसरे किसानों को भी प्रशिक्षित कर सकें, ताकि वे इसका प्रयोग कर कम लागत में अधिक उत्पादन कर अपने आय में वृद्धि कर सकें.

इस अवसर पर केजीवीके के सचिव डॉ अरविंद सहाय, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक मो आरिफ, कार्यक्रम प्रबंधक मो खालिद व तकनीकी सहयोग पदाधिकारी कमल जायसवाल भी विशेष रूप से उपस्थित थे. सचिव डॉ सहाय ने आगंतुकों का स्वागत करते हुुए कहा कि केजीवीके के द्वारा कृषि के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन को किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों को इससे अवगत करने के लिए इस क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर नयी जानकारियां प्रदान कर रही है.

केजीवीके अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में करो एवं सीखो की पद्धति द्वारा उन्हें प्रशिक्षित कर रही हैं, ताकि वे सारी चीजों को स्वयं कर के सीख सकें. मो आरिफ ने इस परियोजना के अंतर्गत किसानों के सतत विकास के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में कृषकों के लिए प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम के प्रशिक्षक वेलेंटाइन डेनिश व वैभव कुमार थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन केजीवीके के प्रशिक्षण प्रबंधक राजेश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें