13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में खुलेंगे 25 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, 2017 होगा गरीब कल्याण वर्ष

झारखंड स्थापना की 16 वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को रांची के एेतिहासिक मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन दो हिस्सों में किया गया था. दिन के 12 से 2.30 बजे तक नियुक्ति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्यपाल द्रौपदी […]

झारखंड स्थापना की 16 वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को रांची के एेतिहासिक मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन दो हिस्सों में किया गया था. दिन के 12 से 2.30 बजे तक नियुक्ति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने लोगों को संबोधित किया. नितिन गडकरी ने झारखंड में 25 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की. वहीं मुख्यमंत्री ने 2017 को गरीब कल्याण वर्ष घोषित किया है. शाम छह से नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गायिका सुनिधि चौहान के गीतों ने लोगों को झुमाया.
रांची : झारखंड के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क, परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में 22 लाख ड्राइवरों की कमी है. इसकी भरपाई झारखंड के ग्रामीण व आदिवासी इलाकों में 25 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोल कर पूरी की जा सकती है. केंद्र सरकार झारखंड में 25 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने को तैयार है. सरकार प्रशिक्षण लेनेवाले युवकों को ड्राइविंग व पोल्यूशन सर्टिफिकेट प्रदान करेगी. इससे एक साल में राज्य के पांच लाख युवकों को रोजगार मिलेगा. राज्य की ओर से क्षेत्र का चयन होने के बाद ट्रेनिंग सेंटर खोल दिये जायेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की तीन प्राथमिकताएं हैं. भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी प्रशासन, हर कार्य में जन भागीदारी और देश व राज्य का त्वरित विकास. उन्होंने कहा : झारखंड को अगले 15 दिनों में एक और तोहफा मिलनेवाला है. साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल के निर्माण का शिलान्यास होगा. इसी दिन 10 हजार करोड़ की सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू किया जायेगा. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा : पिछले दो साल में झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 2661 किलोमीटर से 5390 िकमी तक पहुंच गया है.
जल मार्ग को दुरुस्त कर लॉजिस्टक कॉस्ट घटायेगी सरकार
नितिन गडकरी ने कहा : अभी मुंबई से दिल्ली की तुलना में मुंबई से लंदन व दुबई सामान भेजना ज्यादा सस्ता है. सरकार जल मार्ग को दुरुस्त कर लॉजिस्टिक कॉस्ट को 18 प्रतिशत से घटा कर 10-12 प्रतिशत करना चाहती है. देश में साढ़े सात हजार किलोमीटर का समुद्र किनारा है. 12 मेजर पोर्ट है. तीन फ्लैगशिप ऑर्गेनाइजेशन से पिछले साल छह हजार करोड़ का लाभ हुआ है. इस साल सात हजार करोड़ का लाभ होने का अनुमान है. इस राशि से जल मार्ग को विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा : गंगा नदी में करीब चार हजार करोड़ के काम का शुभारंभ कर दिया है. वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया तीन मल्टी मॉडल हब का काम शुरू किया गया है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे व जल मार्ग भी रहेगा.

साहिबगंज बनेगा अगला ग्रोथ सेंटर
उन्होंने कहा : साहिबगंज अगला ग्रोथ सेंटर बननेवाला है. साहिबगंज से बांग्लादेश, म्यांमार, बैंकाक तक आयात-निर्यात होगा. हम 1200 करोड़ रुपये से 45 मीटर चौड़ाई में वाराणसी से हल्दिया तक 1620 किमी की ड्रेजिंग कर तीन मीटर का ड्राफ्ट मेंटेन करनेवाले हैं. फरक्का गेट के सुधार का काम शुरू हो गया है. नाइट नेविगेशन पर सरकार 50 करोड़ रुपये खर्च करनेवाली है. इससे तेल की कीमत दो रुपये तक कम हो सकती है. इसका फायदा झारखंड की जनता को मिलेगा.
कौन-कौन थे मौजूद : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, श्रम मंत्री राज पालिवार, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के अलावा सांसद, विधायक व राज्य सरकार के अधिकारी.

सुअवसर. झारखंड स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा अब बेरोजगार स्थानीय को मिलेगी नौकरी
मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबॉल स्टेडियम में मंगलवार को झारखंड का 17वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि झारखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर है. सरकार जनहित में लगातार ठोस फैसले लेकर दृढ़ता से उन पर अमल कर रही है.
रांची: झारखंड के स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने राज्य सरकार की मुक्त कंठ से सराहना की. कहा : राज्य सरकार ने जड़ता खत्म करते हुए स्थानीय नीति लागू की है. इससे अगले 10 साल तक थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नियुक्तियों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी. यह सराहनीय कदम है. राज्य में मौजूदा जरूरतों को देखते हुए बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि शहीदों के बलिदान की कीमत पर अलग राज्य का सपना साकार हुआ है. खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड में विकास की अपार संभावनाएं हैं. यहां की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य किये जा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योगों के जरिये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है.
उद्योगों के लिए एक लाख हेक्टेयर भूमि चिह्नित : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना और विकास को गति देने के लिए राज्य सरकार ने एक लाख हेक्टेयर भूमि चिह्नित की है, जो किसी से अधिग्रहित नहीं की गयी है, बल्कि सरकारी है. उद्योग को नया आयाम देने ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है. पांच साल में पांच लाख लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. इससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा. किसानों की खुशहाली के लिए बीज ग्राम की स्थापना हुई. सरकार बीज उत्पादन में अब स्वावलंबन के करीब पहुंच चुकी है. महिलाओं को सशक्त करने को लेकर एक लाख सखी मंडल तैयार किया जायेगा. प्रत्येक समूह में 15-20 महिलाएं होंगी. अगले तीन साल में पांच लाख महिला सखी मंडल का गठन किया जायेगा. प्रयास किया जा रहा है कि हर घर से एक महिला इसमें शामिल रहे. उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास का वातावरण बदला है. आनेवाले दिनों में इसका सुखद परिणाम हमारे समक्ष होगा. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के सचिव सुरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
पाइका व छऊ नृत्य की मोहक प्रस्तुति : स्थापना दिवस पर प्रभात कुमार महतो की टीम ने छऊ नृत्य की प्रस्तुति की. इसमें महिषासुर वध का मंचन किया गया. इसके बाद शिव शंकर महली की टीम ने पाईका नृत्य पेश कर लोगों का मन मोहा. वहीं, गोवा के कलाकारों ने सूर्यकांत मांझी के नेतृत्व में समय (दिया) नृत्य पेश किया. कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से कई तरह के पिरामिड बनाये.
नहीं पहुंचे सरयू व चंद्र प्रकाश : स्थापना दिवस समारोह में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय व जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी नहीं पहुंचे. इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव भी मुख्य समारोह में मौजूद नहीं थे. इनके मंच पर आने के लिए कई बार संबोधन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री में सिर्फ मधु कोड़ा ही समारोह में पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. हालांकि, सरकार की ओर से सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था.
कार्यकर्ताओं के लिए खुला सीएम आवास का पिछला दरवाजा : मुख्यमंत्री अावास का दरवाजा पिछला दरवाजा पहली बार कार्यकर्ताओं के लिए खोला गया. समारोह में शामिल होने आये कार्यकर्ताओं के लिए यहां पर भोजन की व्यवस्था की गयी थी. विशेष जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री अावास के पिछले दरवाजा का इस्तेमाल करते हैं.
स्थापना दिवस पर बांटे गये नियुक्ति पत्र
रांची. राज्य के 17वें स्थापना दिवस के मौके पर जल संसाधन, पेयजल स्वच्छता, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग को नियुक्ति पत्र बांटे गये. समारोह में आये अतिथियों ने जल संसाधन विभाग में नियुक्त 520 कनीय अभियंताओं में से 10 को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र दिया. समारोह के दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने दीपिका लकड़ा, निधि कुमारी, ऋचा प्रिया, नीलम गुप्ता, नितेश बारला, सुमित उरांव, अभिनय कुमार मिश्र, चंद्रेश्वर दास, मो एस हसन तथा जितेंद्र नाथ महतो को नियुक्ति पत्र दिया. पीडब्ल्यूडी विभाग के कनीय अभियंता (सिविल) रामकृष्ण कुमार, मजहर हुसैन, अनूप कला तिग्गा को भी नियुक्ति पत्र दिया गया. पेयजल स्वच्छता विभाग ने 49 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति की है. इसमें से अंजली कुजूर, अन्नू जायसवाल, जोसेफ तिग्गा तथा हरिनायक को नियुक्ति पत्र दिये गये.
एनआरएचएम ने भी दिया नियुक्ति पत्र : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 250 कर्मियों को संविदा पर रखा है. समारोह में सांकेतिक रूप से संगीता लक्ष्मी बाला एक्का, अमृता एक्का, सुमन सोमिना कुजूर को नियुक्ति पत्र दिया. पोषण सखी के पद पर सोनी परवीन, मनीता कुमारी, नीतू तंतु बाई को नियुक्ति पत्र दिया गया. ग्रामीण विकास विभाग ने रोजगार सेवक के पद पर नंदिता पात्रा, सुभाष चंद्र दंडावत, सागर टुडू को नियुक्ति पत्र दिये गये.
35 लाख मच्छरदानी वितरण की शुरुआत : समारोह में किरण मिंज को मेडिकेटेड मच्छरदानी देकर योजना की शुरुआत की गयी. पूरे राज्य में 35 लाख मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जाना है. इस मौके पर दो लोगों को वन पट्टा भी दिया गया. चान्हो की एक संस्था को सामुदायिक वन पट्टा दिया गया.
केंदू पत्ता संग्रहण समिति को मिला 13 लाख : समारोह में लावालौंग केंदू पत्ता संग्रहण समिति की अध्यक्ष मनीता कुमारी को 13 लाख 77 हजार रुपये का अंतरिम चेक दिया गया. नावाडीह केंदू पत्ता समिति के शाहीद खान को नौ लाख 97 हजार 800 रुपये का चेक दिया गया. वन विकास निगम के एमडी एलआर सिंह के अनुसार इस बार संभावित लाभ में से प्रोत्साहन राशि केंदू पत्ता समितियों को दिया जाना है. कुल 15 करोड़ रुपये के आसपास वितरण का अनुमान है. इसका वितरण राज्य के 221 केंदू पत्ता संग्रहण समितियों के बीच होना है. कुल लाभ का 80 फीसदी समितियों के बीच बांटना है. यह वितरण इसी का हिस्सा था.
खिलाड़ियों को मिले पांच-पांच लाख
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में झारखंड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया. सरकार ने इस मौके पर पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग, तीरंदाज दीपिका कुमारी, लक्ष्मी रानी मांझी और हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान को पांच-पांच लाख रुपये दिये.

टाना भगतों को नियुक्ति पत्र दिया गया
समारोह में सीसीएल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों कुल नौ टाना भगतों को नियुक्ति पत्र दिलाया. इनको झारखंड सरकार द्वारा दिये गये वन-भूमि पट्टे के आधार पर नौकरी दी गयी है. मौके पर कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह भी उपस्थित थे. जिनको नौकरी मिली वे सभी सभी कुटकी-खुर्द-ठेना ग्राम के निवासी हैं. मौके पर रावित्री टाना भगत, जुगेश्वर टाना भगत, मधुप्रिया कुमारी, सतेंद्र टाना भगत, किरण टाना भगत, जयप्रकाश टाना भगत, अनिल उरांव, पंकज उरांव व बिनोद उरांव को नियुक्ति पत्र दिया गया.
पहुंचे हजारों भाजपा कार्यकर्ता
झारखंड स्थापना दिवस समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों भाजपा कार्यकर्ता रांची पहुंचे. भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में रामगढ, खूंटी, लोहरदगा, सिसई से कार्यकर्ता मोटर साइकिल जुलूस के रूप में सभा स्थल पर पहुंचे.
नेताओं ने संभाली व्यवस्था : कार्यक्रम स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं को व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव व प्रवीण प्रभाकर अतिथियों का स्वागत कर रहे थे. वहीं मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक, संजय जायसवाल, बजरंग वर्मा लोगों स्वागत कर रहे थे.
मुस्तैद रही पुलिस, लेकिन ट्रैफिक की हुई समस्या
आयोजन स्थल के अलावा आसपास के इलाकों में तैनात थी पुलिस
सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे एसएसपी और सिटी एसपी
रांची: झारखंड स्थापना दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. आयोजन स्थल मोरहाबादी मैदान और स्टेडियम के अलावा आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहे. सुरक्षा में पुलिस के 800 जवान और अफसर तैनात रहे. इसके अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनात की गयी थी.
विधि-व्यवस्था की मॉनटरिंग खुद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और सिटी एसपी कौशल किशोर करते रहे. वे स्टेडियम में जवानों और पुलिस अधिकारियों को पल-पल निर्देश देते रहे. सड़क मार्ग लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस मुख्यमंत्री और दूसरे बड़े नेताओं की सुरक्षा को लेकर एलर्ट रहा. हालांकि, कार्यक्रम के शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई.
कार्यक्रम में आयी बसें भी जाम में फंसीं : दोपहर एक बजे मेडिकल चौक से लेकर करमटोली चौक तक जाम लगा रहा. जाम में कार्यक्रम में पहुंचने वाली बसें भी फंसी रहीं. डीसी आवास से लेकर करमटोली चौक के दोनों ओर बसें और दूसरे गाड़ियां खड़ी रहीं. इससे जाम लग गया. सड़कों पर बड़े वाहनों की संख्या बढ़ जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हुई. कार्यक्रम के बाद सड़क पर गाड़ियों की संख्या बढ़ जाने की वजह से जाम की समस्या हुई.
मुख्य समारोह स्थल तक बड़ी गाड़ियों के आने पर पाबंदी थी. चूंकि कुछ लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने में देरी हो रही थी, इसलिए उन्हें आने दिया गया था. कुछ लोगों को रूट की जानकारी नहीं थी. इसलिए वे कार्यक्रम स्थल के समीप बड़ी वाहनों से पहुंच गये थे. इससे जाम की समस्या हुई.
संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी, रांची

झलकियां
मोरहाबादी मैदान की ओर आनेवाली हर सड़कों पर दिन के 11.30 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया था. कार्यक्रम के समापन बाद भी शाम सात बजे तक जाम की स्थिति बनी रही.
स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रघुवर दास के बड़े-बड़े कटआउट लगे हुए थे.
स्टेडियम के अंदर हवा में उड़ता हुआ एक बड़ा बैलून लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ था. इस बैलून में एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास की तसवीर बनी हुई थी.
कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी बसों से आये थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मानभूम के प्रभात महतो के छऊ नृत्य की टीम ने महिषासुर वध का जीवंत चित्रण किया, जिसका दर्शकों ने ताली बजा कर स्वागत किया.
छऊ नृत्य के बाद शिवशंकर महली ने पाइका नृत्य पेश किया. वहीं, गोवा से आये कलाकारों की टीम ने भी नृत्य पेश किया.
ड्रोन कैमरे से भी लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी.
नास्ते के पैकेट को लेकर पुलिसकर्मी एक-दूसरे से उलझते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें