10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो-कान्हू के वंशज पहुंचे उलिहातू, एक्ट पर होगी चर्चा

बरहेट/ रांची: एसपीटी व सीएनटी एक्ट संशोधन को लेकर जहां सरकार व विपक्ष में तनातनी है. वहीं झारखंड के अमीर शहीद सिदो-कान्हू व भगवान बिरसा मुंडा परिजन एकजुट होकर अादिवासियों को गोलबंद करने की तैयारी में हैं. भाेगनाडीह से सिदो-कान्हू के वंशज शनिवार को रूपचंद मुर्मू व मंडल मुर्मू के नेतृत्व में निजी बस से […]

बरहेट/ रांची: एसपीटी व सीएनटी एक्ट संशोधन को लेकर जहां सरकार व विपक्ष में तनातनी है. वहीं झारखंड के अमीर शहीद सिदो-कान्हू व भगवान बिरसा मुंडा परिजन एकजुट होकर अादिवासियों को गोलबंद करने की तैयारी में हैं. भाेगनाडीह से सिदो-कान्हू के वंशज शनिवार को रूपचंद मुर्मू व मंडल मुर्मू के नेतृत्व में निजी बस से भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू रवाना हुए. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मंडल मुर्मू ने बताया कि भोगनाडीह और उलिहातु दोनों ही तीर्थस्थल है.

इसलिए हमलोग उलिहातू जा रहे हैं. वहां दोनों परिवार मिल कर एसपीटी व सीएनटी एक्ट के बारे चर्चा करेंगे. वहां से आगे की रणनीति बनायी जायेगी. इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन, नीलू सोरेन, सरकार हेंब्रम, जेम्स मरांडी आदि थे. इससे पूर्व भोगनाडीह में विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ बैठक हुई. बैठक में 22 दिसंबर को संतालपरगना के स्थापना दिवस के अवसर पर संताली साहित्य का विमोचन कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर आदिवासियों का एक बार फिर से जुटान हाेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें