Advertisement
मुख्यमंत्री वापस लें अपना बयान: ऑल चर्चेज कमेटी
रांची : ऑल चर्चेज कमेटी रांची ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा ईसाई समुदाय के खिलाफ पिछले दिनों दिये गये वक्तव्य को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. ऑल चर्चेज कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा ईसाई समुदाय को समुचित रूप से धर्मांतरण के लिए दोषी करार देकर उन्हें होटवार जेल में […]
रांची : ऑल चर्चेज कमेटी रांची ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा ईसाई समुदाय के खिलाफ पिछले दिनों दिये गये वक्तव्य को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. ऑल चर्चेज कमेटी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा ईसाई समुदाय को समुचित रूप से धर्मांतरण के लिए दोषी करार देकर उन्हें होटवार जेल में बंद करने जैसा दिया गया वक्तव्य न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि गैर संवैधानिक भी है.
मसीही समुदाय शांतिप्रिय है अौर सहयोगिता एवं भाईचारा पर विश्वास करता है़ कमेटी के डिप्टी सेक्रेटरी बासिल किड़ो ने कहा कि उनके वक्तव्य न सिर्फ विभाजन पैदा करने वाले हैं, बल्कि उन्मादी अौर बुरी भावना से प्रेरित हैं. ये वक्तव्य स्वीकार करने योग्य नहीं है. कमेटी इसे वापस लेने की मांग करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement